कटनी. जिले के शिक्षकों ने समग्र शिक्षक संघ के आह्वान पर 14 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका है। इसके तहत उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। साथ ही चेताया कि मांग पूरी न होने पर वो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।
शिक्षकों की प्रमुख मांगें
-समयमान वेतनमान
- मंहगाई भत्ता
-वेतन वृद्धि
-30 वर्ष की सेवा पर 54 सौ का ग्रेड पे
इस मौके पर आंदोलित शित्रकों ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में 15 दिनों का समय नियत किया गया है। मांगे पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। इसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।
ये थे शामिल
डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय सचिव राकेश पाठक, प्रहलाद नायक जिलाध्यक्ष, सुरेंद्र तिवारी, सूरजभान, उमा परौहा, कमला उपाध्याय, राकेश सिन्नकर, प्रमोद दुबे, एनके दुबे, बीबी दुबे, विजय, सुशील त्रिपाठी, यज्ञदत्त शुक्ल, प्रीतमलाल रौतिया, विनोद मरावी, फागूराम, सूरज भान, रमेशचंद्र गुप्ता, फिरोज अहमद, धर्मपाल, वीरेंद्र हल्दकार, जयप्रकश गर्ग, राजाराम झारिया आदि शामिल रहे। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था व क्रियान्वयन जिला सचिव अजय मिश्रा ने की।