Advertisement

मूल पदनाम दिया जाए व अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को करें सरल

 राजगढ़। आजाद अध्यापक संघ द्वारा अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण, मूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मूल पदनाम, पुरानी पेंशन बहाली तथा अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में सरलीकरण संघ की प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को नायब तहसीलदार सचिन भार्गव को सौंपा गया। जिसमें मांगे पूर्ण करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश शासन तथा शिक्षा विभाग द्वारा उपरोक्तानुसार अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण किया गया, इसके लिए सम्पूर्ण अध्यापक शिक्षक संवर्ग की ओर से आजाद अध्यापक संघ की विभिन्ना परेशानियों का निराकरण चाहते हैं। कहा गया कि पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के संबंध में एवं मप्रराज्य द्वारा 2011-2012 से पूर्व में आयोजित पात्रता परीक्षा को मान्य नहीं किया गया है, जबकि केंद्र सरकार, अन्य राज्यों की सरकार की परीक्षा में इस तरह का कोई बंधन नहीं है। म?प्र राज्य पात्रता परीक्षा में से 2011-2012 से पूर्व की पात्रता परीक्षा को मान्य किया जाय। कई जिलों में गणित, भौतिक, रसायन विषय समूह को प्रयोगशाला शिक्षक के लिए मान्य नहीं किया जा रहा है। इसके सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये जाएं। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सैकंडरी उतीर्ण होने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। मृत अध्यापक के आश्रित जो 12 वी अनुत्तीर्ण है, को भी भूत्य अथवा योग्यता अनुसार सहायक ग्रेड 3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। मृत अध्यापक के आश्रित को भी अनुकंपा नियुक्ति के स्थान पर आश्रित सदस्य को दिवंगत अध्यापक द्वारा आहरित वेतन 05 वर्षो तक दिए जाने का प्रावधान किया जाए। ऐसे प्रकरण जिनमें मृत अध्यापक संवर्ग की 07 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होते के कारण प्रकरण का निराकरण कर 1.00 लाख रूपये की राशि दे दी गयी है या स्वीकृत कर दी गयी है, ऐसे आश्रित से 1.00 लाख रुपये की राशि विभाग के खाते में जमा कराकर, अनुकंपा नियुक्ति हेतु पुन? विचार हेतु अभ्यावेदन लिया जाए।

अनुकंपा के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा की शर्त को समाप्त किया जाए अथवा प्रति 6 माह मैं एक बार अनुकंपा हेतु विशेष पात्रता परीक्षा आयोजित की जाए। ज्ञापन देने वालों में सगठन जिला अध्यक्ष भगवानसिह गुर्जर, जगदीश भलवाला, रामचंद्र परमार, रतिराम रूहेला, भगवान बसोदिया, हरीश व्यास, नारायण सिंह वर्मा, चन्द्र प्रकाश, खींची, समद अंसारी, श्याम लोधा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook