Advertisement

शेड्यूल... आवेदन से लेकर परीक्षा होने तक की ये रहेगी तारीख , स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा

स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को पात्रता परीक्षा कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। पीईबी भी परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है।
विभाग ने पीईबी को यह जानकारी नहीं भेजी कि कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, लेकिन पीईबी को कहा है कि परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार शामिल होंगे उसमें से अनारक्षित वर्ग के हर उम्मीदवार को 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 50 रुपए विभाग को भी देने होंगे। यह राशि विभागस्तर पर होने वाले खर्च के लिए मांगी है। एेसे में पीईबी ने परीक्षा फीस अनारक्षित वर्ग के लिए 500 से 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी है। जबकि, पूर्व में आयोजित पात्रता परीक्षा में पीईबी ने विभागीय फीस नहीं ली थी। पीईबी ने सोमवार शाम 6 बजे के बाद पात्रता परीक्षा-2020 के लिए रूलबुक जारी कर दी है। इसमें पूर्व में आयोजित की गई उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की रूलबुक की तरह पदों की संख्या का जिक्र नहीं किया है। अब स्कूल शिक्षा विभाग इस परीक्षा के आधार पर 1 पद के लिए भर्ती करा सकता है और इससे अधिक पदों के लिए भी। पीईबी ने 6 जनवरी से ऑनलाइन फार्म जमा करने की सूचना जारी की थी। लेकिन, शाम 6 बजे तक इसके पाेर्टल www.peb.mp.gov.in पर लिंक और रूलबुक जारी नहीं होने के कारण उम्मीदवार परेशान होते रहे।

पात्रता परीक्षा
अनारक्षित की 500 से बढ़ाकर 600 व आरक्षित वर्ग की 250 से बढ़ाकर 300 रुपए की गई परीक्षा फीस

शेड्यूल... आवेदन से लेकर परीक्षा होने तक की ये रहेगी तारीख

20 जनवरी - प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

25 जनवरी - उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की तारीख।

25 अप्रैल- पीईबी द्वारा इस तारीख से शुरू की जाएगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा।

पूछे जाएंगे 150 प्रश्न - बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। प्रश्नपत्र 150 अंक होगा।

परीक्षा केंद्र - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में केंद्र बनाया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने पदों की संख्या नहीं बताई, हम कुछ नहीं कर सकते 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook