अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीईओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
इसमें आरोप लगाए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर शिक्षक
मनमर्जी से आते और जाते हैं। कुछ तो कई दिनों तक गायब रहते हैं।
वहीं शहर में कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो नियम विरुद्ध तरीके से अपनी निजी
कोचिंग चलाते हैं। साथ ही विद्यार्थियों पर दबाव डालते हैं कि उनकी कोचिंग
में पढ़ने आएं नहीं तो स्कूल में फेल कर देंगे। जिला संयोजक राहुल नामदेव
नगर मंत्री शिवम सोनी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा है कि प्राथमिक
शिक्षा में व्यापारीकरण पल रहा है। इस पर लगाम लगाई जाए। जिले में कोचिंग
का मायाजाल कुछ इस तरीके से फैल चुका है कि सारे नियम कायदे ताक पर रखकर
शिक्षक कोचिंग चला रहे हैं। अभाविप ने सभी मुद्दों पर जांच करवाकर कार्रवाई
करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विवि उपाध्यक्ष प्रतीक नामदेव,
नगर सहमंत्री ऋषि चौरसिया, सूर्य प्रताप सिंह राजपूत, सुनील अहिरवार,
अंकित कोष्ठी, संजय कोरी, राज ठाकुर, आशुतोष सोनी, प्रशांत नामदेव, विक्रम
यादव, विकास पटेल, अजय पटेल, प्रांशु जैन आदि शामिल हैं।
सब इंजीनियरों ने अवकाश के दिन बैठकें करने का किया विरोध
सागर. संविदा उपयंत्री संघ ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में
ज्ञापन देकर अवकाश के दिनो में भी काम कराए जाने का विरोध किया है। इसके
अलावा दुर्घटना में मृत्यु होने पर इंजीनियरों के परिजनों को राहत राशि
देने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया
कि योजनाओं को पूरा करने के लिए अव्यवहारिक लक्ष्य दिए जाते हैं, जिसमें से
ज्यादातर पूरे नहीं हो पाते हैं। जिले व जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा
रविवार एवं अवकाश के लिए भी अत्यधिक दबाव बताते हुए बैठकें की जाती हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि 8 जुलाई 2018 को खंडवा जिले की जनपद पंचायत
में पदस्थ आरईएस के उपयंत्री जामसिंह चौहान रविवार को विभागीय बैठक में
जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए, और उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिजनों
को शासन द्वारा राहत राशि दी जाए। साथ ही अवकाश के दिनों में बैठकें बंद
कराई जाएं।
शिक्षक संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और एसडीएम को दिए ज्ञापन
सागर | मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने प्रांतीय आव्हान पर मुख्यमंत्री
के नाम संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय में
तहसीलदार एवं एसडीएम को सौंपे।
सागर में जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर, राहतगढ़ में प्रांतीय सचिव
राजेंद्र सिंह राजपूत, राकेश गुप्ता, चंद्रभान सिंह राजपूत, कोमल सिंह
यादव, बीना में दिनेश यादव, खुरई में प्रेमसिंह ठाकुर, रहली में आरएस
दीक्षित, देवरी में धीरज सिंह राजपूत, केसली में शशिकांत कटारे, गढ़ाकोटा
में संतोष कुमार पाटस्कर, बंडा में संजय कुमार सेन, मालथौन में मलखान सिंह,
जैसीनगर में इंद्राज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए। इनमें मांग
की गई है कि 30-35 वर्षों से पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को वेतनमान
के अनुरूप पदनाम दिया जाए। अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में समान कैडर
में संविलियन किया जाए। यह मांगें पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश शिक्षक
संघ 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर रैली-धरना कर ज्ञापन सौंपेगा।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
- परीक्षा पास करने पर छात्रों को मिलेंगे 20 हजार
- असिस्टेंट प्रोफेसरों की बर्खास्तगी मामले में हाईकोर्ट में साक्ष्य पेश
- MP: प्रोफेसर के निलंबन पर हाई कोर्ट की रोक, BJP की जीत का किया था दावा
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();