Recent

Recent News

शिक्षकों ने अपग्रेड कर पदनाम देने को लेकर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ंज्ञापन

बड़वाह | मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को शिक्षकों ने शेष रही दो महत्वपूर्ण मांगों के निराकरण के लिए मप्र शिक्षक संघ की स्थानीय ब्लाॅक ईकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
दोपहर 4.30 बजे शिक्षक तहसील कार्यालय पहुंचे। नायाब तहसीलदार राहुल सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया सभी योग्यताधारी नियमित सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं को वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य का पदनाम देने तथा अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग समान कैंडर के रूप में किए जाने संबंधी मांग है। उन्होंने बताया मांगों का निराकरण नहीं होने पर 18 जुलाई को जिला स्तर पर रैली, प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन का वाचन अशोक खेड़े ने किया। कैलाश मालवीय सुरेंद्र जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, संतोष खेरे, तरवरसिंह तंवर, जीवन मंडलोई, पुष्पेंद्र रावल, अनिल शुक्ला, सुधीर भावसार, चरनजीत खन्ना, नयनसिंह मंडलोई, माया पुराणिक, मंजुला राठौर, चंचला गोठाने, कमला गिरवाल, जितेंद्र परिहार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();