Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगो के लिए अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायसेन | सरकारी स्कूलों में नियमित करने की मांग के लिए बुधवार के दिन अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा |

अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में अनेक मांगों को मानने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और ज्ञापन में बताया कि गुरुजियों के जैसे ही स्कूलों में नियमित किया जाए, 12 महीने के वेतन को दोगुना किया जाए तथा पुराने अतिथि शिक्षकों को फरवरी महीने तथा अप्रैल महीने का वेतन नहीं दिया गया है उसे जल्द ही खातों में डाला जाए |
संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरिगोविंद मीणा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है कि राजधानी भोपाल में स्थित दशहरा मैदान में 10 जुलाई से अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनशन किया जा रहा है जिसमें राज्य के सभी अतिथि शिक्षक द्वारा पूर्ण समर्थन तथा सहयोग दिया जा रहा है |
जिला अध्यक्ष ने बताया है कि अनशन को समाप्त तभी करेंगे जब अतिथि शिक्षकों को पूर्ण रूप से स्कूलों में नियमित किया जाए | संयुक्त शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष ने बताया है कि 7 जुलाई को राजधानी से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्देश आ गया है लेकिन पुराने संविदा शिक्षकों को कोई लाभ नहीं दिया सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है |
आदेश में बताया गया कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी जिसमें पुराने अतिथि शिक्षकों को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा |

अतिथि शिक्षकों को पूर्ण लाभ मिलना चाहिए सरकारी स्कूलों में 10 साल से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को सरकार के द्वारा कोई भी लाभ नहीं दिया गया इस कारण बहुत से अतिथि शिक्षक कम सैलरी होने के कारण दुनिया छोड़  गए हैं |

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();