Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भोपाल से निर्देश हुए जारी

धार | सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को दोबारा से नियुक्त करने के लिए राजधानी भोपाल से निर्देश जारी कर दिया गया है| इसी महीने में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सरकारी स्कूलों में पूरी हो जाएगी |
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के होने के कारण अतिथि शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने के लिए स्कूलों में रखा गया है जिस स्कूल में शिक्षकों की कमी ज्यादा होगी उसी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा यह निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से जारी किया गया हैं |
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्राइमरी स्कूल तथा हाई स्कूल में 25 जुलाई से 26 जुलाई तक होगी तथा हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 22 जुलाई तक होगी | अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी |
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने जानकारी देते बताया है कि शिक्षकों की कमी होने की वजह से अतिथि शिक्षक की नियुक्ति स्कूलों में बच्चों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है |
स्कूल शिक्षा विभाग के डीईओ ने बताया है कि अतिथि शिक्षकों को स्कूल में नियुक्त करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं | जीएफएमएस पोर्टल में पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक आवेदन में संशोधन 12 जुलाई तक कर सकते हैं |

जिले के ज्यादातर हाई स्कूल तथा सेकंडरी स्कूलों में 50% विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है जिसकी वजह से अतिथि शिक्षकों को दोबारा से नियुक्त किया गया है | अतिथि शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाने के लिए स्कोर कार्ड के साथ स्कूलों का चयन 14 जुलाई से 21 जुलाई तक करना होगा |

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();