Recent

Recent News

29 विभागों के लिए 100 से ज्यादा फैकल्टी की होगी भर्ती तीन साल का होगा अनुबंध

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी सभी 29 टीचिंग विभागों के लिए अगले माह से 100 से ज्यादा फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। ये नए सत्र से तीन साल के अनुबंध के आधार पर होंगी।
इसमें 35 हजार रुपए प्रतिमाह या इससे ज्यादा वेतन दिया जाएगा। कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया कि अगले माह की 15 तारीख तक विज्ञापन जारी कर देंगे। जुलाई से पहले प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ कॉमर्स, लॉ, आईआईपीएस, आईएमएस और स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स सहित अन्य विभागों में ये नियुक्तियां करेगी।

250 से ज्यादा नियमित शिक्षकों की कमी

डीएवीवी के 29 टीचिंग विभाग हैं। इनमें आईईटी में सबसे ज्यादा 110 और आईआईपीएस-आईएमएस जैसे विभागों में भी 50 से ज्यादा पद खाली हैं। कम्प्यूटर साइंस, सोशल साइंसेस, फिजिक्स, ईएमआरसी और लॉ विभाग में ही कई पद खाली हैं। हालांकि अभी नियमित नियुक्ति के आसार नहीं हैं। दरअसल, 2014 और 16 में 171 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाए। पहली बार 6500 और दूसरी बार 5800 आवेदन आए, लेकिन दोनों बार तय समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। प्रक्रिया निरस्त हो गई। तीसरी बार भी तैयारी थी, लेकिन प्रबंधन ने विज्ञापन ही जारी नहीं किया।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();