क्षेत्र के शिक्षकों ने जिले के विभागीय अधिकारियों से मार्च माह का वेतन दिलाए जाने की मांग की है। शिक्षकों ने बताया कि नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षकों का मार्च 2018 माह का वेतन खातों में नहीं डाला गया है। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि महीने की 5 तारीख तक हर हालत में वेतन भुगतान हो जाना चाहिए, इसके बावजूद नौगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मार्च माह का वेतन अप्रेल की 22 तारीख तक नहीं दिया गया है । इसे लेकर शिक्षकों मे खासा आक्रोश है।
महाराजपुर के शिक्षक सुरेश कुमार चौरसिया ने बताया कि नौगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी बृजगोपाल अहिरवार द्वारा कभी भी शिक्षकों का वेतन सही समय पर नहीं डाला गया। जिससे शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ती है। नौगांव विकासखंड में 12 हायर सेकेंडरी स्कूल, 21 हाईस्कूल, 99मिडिल स्कूल, 231 प्राइमरी स्कूल हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अप्रेल के अंत में भी नहीं दिया गया है।
उधार रकम उठाकर चला रहे काम
महाराजपुर क्षेत्र के कई शिक्षकों ने बताया कि उधार उठा कर अभी तक अपना घर का खर्च चला रहे थे, लेकिन अब नाते रिश्तेदारों के यहां शादी विवाह के निमंत्रण का भी इस माह खर्च बढ़ गया है। अब समझ नहीं आता कि पैसे कहां से लाएं जिससे निमंत्रण हो सके। यहां बता दें कि स्कूलों से 25 तारीख तक बिल नौगांव भेज दिए जाते हैं।
इस संबंध में नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल महाराजपुर के प्राचार्य बीके शर्मा कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख तक खातों में डाल दिया जाना चाहिए, जबकि बिल समय पर भेज दिए जाते हैं।
कई स्कूलों के बिल लेट आए हैं
इस संबंध में बीईओ नौगांव बृजगोपाल अहिरवार का कहना है कि कुछ स्कूलों के बिल लेट आते हैं, इसलिए वेतन भुगतान में बिलंब हो जाता है। सोमवार या मंगलवार को सभी शिक्षकों का वेतन खाते में डाल दिया जाएगा।