Recent

Recent News

शिक्षामंत्री से सामने मांगें रखने 24 को जाएंगे अध्यापक

मांगों के पूरा नहीं होने पर आजाद अध्यापक संघ की एक बैठक हुई जिसमें कई जरूरी निर्णय लिए गए। इस दौरान यह कहा गया कि 24 अप्रैल को शिक्षामंत्री से मिला जाए। यदि उनकी मांगें नहीं मानी तो वह कार्यमुक्त करने की मांग रखेंगे।


आजाद अध्यापक संघ मप्र जिला इकाई में 22 अप्रैल रविवार को प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल के निर्देश पर एक जिला स्तरीय बैठक गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर ने बताया कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री ने अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। इसके संबंध में मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा, वित्त विभाग सहित समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अप्रैल माह में ही किया जाए। हालांकि आज तक इस आदेश पर अमल नहीं हो सका। 16 अप्रैल को जब रोक लगा दी गई तो इसके कारण अध्यापकों में फिर से रोष व्याप्त हो गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह के निवास पर जिले से अध्यापक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे। उनसे अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश अप्रैल माह में ही करने और अध्यापकों के अंर्तनिकाय संविलयन पर लगी रोक को हटाने और 25 अप्रैल तक कार्यमुक्त करने की मांग करेंगे। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय प्रवक्ता असलम शाह, जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर, मनीष चौरसिया, भिकम सिंह दांगी, विनय कन्नौजिया, ओमप्रकाश गौर, प्रीतम दांगी, हरिप्रसाद मीणा, जगदीश ठाकुर, इलियास खान, हेमेंद्र गुप्ता, हृदेश पांचाल, नंदराम वर्मा शामिल हैं।

बैठक

आजाद अध्यापक संघ इकाई ने की बैठक, मांगों को पूरा कराने के लिए तैयार की रूपरेखा 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();