Recent

Recent News

सरकारी स्कूल बंद होने से बचाना जरूरी

भास्कर संवाददाता | खरगोन

हम सरकारी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में भागीदार बने। सरकारी स्कूलों को बंद होने से बचाना है। छात्र हित में समर्पण भाव से शिक्षण कार्य में समय देवे। केवल अधिकारों के लिए मप्र शिक्षक संघ में कोई प्रबोधन नहीं होता। यह बात रविवार को सरस्वती विद्या मंंदिर में मप्र शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले ने कही।


उन्होंने प्रांतीय स्तर पर जनजातीय कार्य विभाग में 30 वर्ष की क्रमोन्नति आदेश से लेकर सभी शिक्षकों के अपग्रेडेशन एवं अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन जैसी सभी समस्याओं के बारे में वित्त मंत्री जयंत मलैया, आयुक्त दीपाली रस्तोगी, नीरज दुबे से हुई मुलाकात की जानकारी दी। बैठक दो सत्र में हुई ।

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि संघ के संभागीय कोषाध्यक्ष बाबूलाल राठौर ने कर्तव्य बोध कार्यक्रम की समीक्षा एवं शाश्वत जीवन मूल्य विषय पर चर्चा की। विशेष अतिथि बीएन सोनी ने संगठन के सशक्तिकरण के लिए प्रतिमाह बैठक एवं अभ्यास वर्ग की आवश्यकता के बारे में बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र हिर्वे, जिला सचिव महेश सैते, ओमप्रकाश वर्मा, नरेंद्र चौहान, प्रदीप यादव, कड़वा पाटीदार आदि मौजूद थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();