भास्कर संवाददाता| नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सरवन
सिंह राजपूत ने एक ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें नियमित किया जाए।
मांग पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार
के खिलाफ लामबंद होने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुरुवार को बस स्टैंड पर
धरना दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू चरण दुबे ने बताया कि अतिथि शिक्षक पिछले 11 सालों से अपना काम पूर्ण ईमानदारी से करते चले आ रहे हैं, लेकिन उन्हें इस सेवा का मानदेय प्रतिदिन सौ रुपए से अधिक नहीं मिल रहा है। इसके लिए अतिथियों ने बार-बार सरकार से गुहार लगाई कि जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गुरुजियों की तरह विभागीय परीक्षा लेकर अतिथियों को भी नियमित किया जाए। आन लाइन अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनुभव अंक दिए जाएं। साथ ही सामान कार्य समान वेतन देने की बात भी कही गई लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी। अब अतिथि शिक्षक संघ 15 फरवरी गुरुवार को नगर के प्रमुख मार्गों से एक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेगा। वहीं स्कूलों में काम बंद कर नगर के यात्री बस स्टेंड पर एक धरना देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।