Advertisement

बड़ी खबर: लो आ गयी संविदा शिक्षकों की परीक्षा की तारीख!, जानिए कब से होंगे एग्जाम

भोपाल। संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर लंबे समय से गलफत की स्थिति बनी हुई है। जहां कई बार इस परीक्षा के निरस्त होने संबंधी जानकारी सामने आती रहीं हैं। वहीं अब सरकार इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है।

एक ओर जहां परीक्षा में देरी व अध्यापकों के संविलियन के चलते परीक्षा पर लगातार प्रश्न उठ रहे थे, वहीं मंत्री दीपक जोशी लगातार इस परीक्षा को जल्द ही कराने का बयान देते नजर आए। अभी सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार सरकार ने भी अब जल्द ही इन परीक्षाओं को कराने का मन बना लिया है। जिसके चलते एक बार फिर इसकी प्रोसेस तेज हो गई है।
ये बनाई रणनीति...
राज्य सरकार अध्यापक, पंचायत सचिव और किसानों के बाद बेरोजगारों को साधने की जुगत में दिख रही है। सरकार हर हाल में पांच साल से अटकी संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा को अगस्त 2018 से पहले कराने की कोशिश कर रही है। यह परीक्षा तीन चरणों में कराई जाती है। जिसे स्कूल शिक्षा विभाग मार्च से शुरू करने की रणनीति बना चुका है। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में वर्ग-1 के 10 हजार 905 पदों के लिए परीक्षा कराई जाएगी।
अभी प्रदेश में शिक्षकों के 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। पांच साल से संविदा शिक्षकों की भर्ती भी नहीं हुई है। ऐसे में मंत्रिपरिषद ने डेढ़ साल पहले 31 हजार 658 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी थी, लेकिन सरकार इस अवधि में भर्ती नियम तक फाइनल नहीं कर पाई। अब एक बार फिर परीक्षा कराने की कोशिशें तेज कर दी गईं हैं।
परीक्षा इन माह में संभावित:  इसके तहत विभाग ने नया शेड्यूल तय कर दिया है। इसके मुताबिक संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 की चयन परीक्षा मार्च में, वर्ग-2 की परीक्षा अप्रैल में और वर्ग-3 की परीक्षा जून या जुलाई में कराई जाएगी। विभाग ये प्रस्ताव प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भेज रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीईबी पहले से तैयार...
संविदा शिक्षक की चयन परीक्षा को लेकर पीईबी पहले से तैयारी कर चुका है। इसके तहत बोर्ड की ओर से पूर्व में यह कहा भी जा चुका है, कि हम तैयार हैं बस आदेश के बाद ये परीक्षा कराईं जा सकती हैं। बोर्ड को सिर्फ प्रस्ताव और परीक्षा कराने के लिए अधिकतम एक माह का समय चाहिए है। चूंकि मामला सरकार की प्राथमिकता से जुड़ा है। इसलिए बोर्ड पहले से तैयारी पूरी किए हुए है।
सबसे ज्यादा पर वर्ग-2 के...
स्कूल शिक्षा विभाग और पीईबी दोनों संविदा शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा को महत्वपूर्ण मानकर चल रहे हैं। इस परीक्षा में सबसे अधिक (12 से 15 लाख) उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि सबसे कम 9 हजार 540 पद वर्ग-3 में ही हैं। सबसे ज्यादा 11 हजार 200 पद वर्ग-2 में हैं। जबकि दूसरे क्रम में वर्ग-1 है, इसमें 10 हजार 905 पद हैं।

यह संशोधन भी हुए...
संविदा शिक्षक चयन परीक्षा के भर्ती नियम में सभी संशोधन कर लिए गए हैं। हाल ही में प्रदेश के अंदर और बाहर के अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्र का संशोधन हुआ है। इसमें प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 18 से 25 साल रखी गई है। इससे पहले अतिथि शिक्षकों के लिए पद आरक्षित करने सहित भर्ती नियमों में छह बार संशोधन किया जा चुका है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook