Recent

Recent News

अर्द्ध नग्न अतिथि शिक्षकों ने तालाब में किया प्रदर्शन

भास्कर संवाददाता | दबोह शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने दबोह कस्बे के करधेन तालाब में अर्द्ध नग्न होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। अतिथि शिक्षक संघ के लहार ब्लॉक अध्यक्ष कप्तान सिंह कौरव के नेतृत्व में रविवार सुबह 11 बजे हल्की ठंड में संघ के सभी सदस्य एकत्रित होकर प्राचीन करधेन तालाब पहुंचे। तालाब के पानी में उतरकर अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही सरकार द्वारा पिछले दस सालों में दिए गए भरोसे के अनुसार ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।

अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कौरव ने प्रदर्शन के दौरान बताया संघ के सदस्य कई वर्षों से विभिन्न स्कूलों में छात्रों को पूरी ईमानदारी से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा के साथ ही सरकार के अन्य कार्यों में भी अतिथि शिक्षक अपना योगदान निभाते हैं। उसके बाद भी संघ की मांगों को सरकार द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके कारण तमाम स्कूलों में शैक्षणिक पद पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। जबकि शिक्षक लगातार वेतन में बढ़ोतरी की मांग करते आए हैं।

भर्ती प्रक्रिया में मांगी छूट

तालाब में प्रदर्शन के दौरान अतिथि शिक्षकों ने आगामी दिनों में होने वाली संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में डीएड व बीएड की छूट देने की मांग की है। इसके अलावा वर्तमान में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर परीक्षा करा कर नियमित किया जाए। अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन के वक्त कहा है कि अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो मध्यप्रदेश में पदस्थ एक लाख चालीस हजार अतिथि शिक्षक अपने सगे संबंधियों के साथ भाजपा सरकार का विरोध करेंगे। सभी शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान पानी में खड़े होकर आंदोलन की शपथ ली है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();