हड़ताल जारी...
अतिथि शिक्षकों ने लगाई सांकेतिक फांसी
नियमितीकरण के लिए हो रहा हवन-पूजन
बिछुआ . अतिथि शिक्षक संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। 14 वें दिन सभी अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मप्र सरकार को जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया तथा नियमितीकरण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार, थाना प्रभारी, जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ, बीईओ, बीआरसी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर महमूद अली, पवन नागरे, हिम्मतराम सोनी, वर्षा चौरिया, खुशबू साहू, इरशाद अली, राजा नागरे, प्रीति चौरे, छाया देशमुख, राजेश साहू, राजा नागरे, सहित सैकड़ों संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
सौंसर. अतिथि शिक्षकों तहसील के सामने चल रहे धरना स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में मप्र सरकार द्वारा कोई न्यायोचित कदम उठाए जाने पर मप्र सरकार के उदासिन रवैए के खिलाफ सोमवार को सांकेतिक फांसी लगाई। अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक नहीं बनाया गया तो 24 फरवरी से भोपाल में महा आंदोलन होगा। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सरकार हमारे मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाए मात्र कोरी साबित हुई है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय होने लगा है। जब सरकार द्वारा हमारे हित में कोई निर्णय ही नहीं लिया जा रहा तो हमें फांसी लगाने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा है। हम 10 वर्ष से भी अधिक समय से अल्प मानदेय पर सेवा दे रहे है। संघ के अध्यक्ष बंडू गोलाईत, शालु कोठे, शीतल सहारे, भारती मोहने, सोनू चौधरी, माया डोंगरे, सरिता पराडकर, पूनम तिजारे, रत्ना बेलसरे, पूजा चिमोटे, वंदना धनतोले, योगिता वानखेडे, बिन्दु सूर्यवंशी, सिरपत पवार दिनेश चावके, राजेश बागड़े, विष्णु फरकाड़े, प्रदीप बहातकर, मनोज माने, देवीदास झाड़े, स्नेहा राय, रविन्द्र वासनिक, जुलेखा नईम, सरिता खोडे, सुनील लिखारे, संजय मडके सहित अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। संघ अध्यक्ष बंडु गोलाईत ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक नहीं बनाया गया तो 24 फरवरी से भोपाल में महा आंदोलन होगा।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
- पीएचडी अथवा नेट में सफल उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर , छह माह में भरना होंगे 5 लाख से ज्यादा रिक्त पद
- MP: प्रोफेसर के निलंबन पर हाई कोर्ट की रोक, BJP की जीत का किया था दावा
- MP के हजारों प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ पड़े बीमार!
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();