Recent

Recent News

प्रशिक्षण... डीएलएड प्रशिक्षण कर रहे शिक्षकों को बांटे छात्र उपयोगी लेख

गुना| शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 60 शिक्षकों को छात्रों के जीवनोपयोगी प्रेरणास्पद आलेख “सफलता मिले असफलता प्रयास निरंतर जारी रखें” प्रदान किया गया। यह आलेख आनंद कुमार जैन शिक्षक ने वितरित किए।
लेख में किसी भी सफलता एवं असफलता को अंतिम सफलता या असफलता नहीं मानने के लिए शिक्षकों व छात्रों को प्रेरित किया है। साथ ही दोनों ही स्थितियों में सामान भाव रखने एवं अनवरत प्रयासरत रहने की बात कही। प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को उपयोगी लेख प्रदान करते हुए श्री जैन ने कहा ‘विद्यार्थियों के हित में इसे कई बार पढ़ें एवं इसकी विषय वस्तु का स्वयं एवं छात्रों के हित में उपयोग करे। साथ ही इस आलेख से आपने क्या शिक्षा प्राप्त की यह लिखें और विद्यार्थियों के हित इसका किस तरह उपयोग करेंगे यह भी बताएं। इस आयोजन में गुना जिले के निजी शिक्षण संस्थाओं में सेवारत शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जो कि डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उपस्थित रहे।

संस्था... जिले में स्टेट बैंक की शुरू हुई 25वीं शाखा, अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में जाकर बांटे फल

गुना|शहर नानाखेड़ी क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी 25 वी शाखा के रूप में मंडी एरिया अपनी नवीनतम शाखा एवं एटीएम का आरंभ किया। इस अवसर पर भोपाल से आए महाप्रबंधक कौशिक सिन्हा के मुख्य आतिथ्य एवं सुनील सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय की अध्यक्षता कार्यक्रम हुआ। जिसमें सुरेश अय्यर, सहायक महाप्रबंधक, दीपक सिंहा, मुख्य प्रबंधक प्रधान कार्यालय, भोपाल एवं क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय, गुना का स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने ग्राहकों से रूबरू होकर ग्राहकों के अमूल्य सुझाव लेकर बेहतर ग्राहक सेवा देने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक दिलखुश मीना ने अतिथियों का आभार माना। अतिथियों ने द्वारा क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय परिसर के उपवन में पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान कार्यालय से सहायक महा प्रबंधक सुरेश अय्यर, मुख्य प्रबंधक दीपक सिन्हा एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।

समाज, धर्म, क्लब, एसोसिएशन, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, नर्सेज, पुलिस, शिक्षक, चैम्बर ऑफ कॉमर्स

इस कॉलम के लिए  के सम्माननीय पाठक भी हमें खबर और फोटो भेज सकते हैं।

हमारा ई-मेल आईडी है m.dubey@dbcorp.in और वाट्सएप नंबर है 9926959199, 9893092468

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();