Advertisement

पहले दिन 212 परीक्षक पहुंचे कॉपियां जांचने

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का प्रथम चरण सोमवार से उत्कृष्ट स्कूल में शुरू हो गया। प्रतिदिन सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक मूल्यांकन कार्य चलेगा। हालांकि इन दिनों हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं।
ऐसे में परीक्षा के दिन मूल्यांकन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सोमवार को भी दोपहर 1 बजे से मूल्यांकन शुरु हो सका। पहले दिन 212 परीक्षक मूल्यांकन करने पहुंचे।

प्रथम चरण में 16 मार्च तक हुई बोर्ड परीक्षा के विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए जिले में 560 शिक्षकों ने अपना पंजीयन कराया था। मूल्यांकन समन्वय संस्था उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार बांगरे ने बताया कि एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपियों का मूल्यांकन कर सकता है। वहीं एक शिक्षक को एक दिन में कम से कम 30 कॉपियां जांचना जरूरी है। इसकी निगरानी की जा रही है।

अच्छे अंक वाली कॉपी दोबारा जांचेंगे हेड

अच्छे अंक लेने वाले छात्रों की कॉपियां शिक्षकों के साथ-साथ डिप्टी और हेड मूल्यांकनकर्ताओं को जांचनी होगी। श्री बांगरे ने बताया 4 शिक्षक पर एक डिप्टी मूल्यांकनकर्ता रहेंगे, जो शिक्षकों द्वारा जांची गई कॉपियों की दोबारा जांच करेंगे। मूल्यांकन के दौरान 90 फीसदी अंक लेने वाले छात्रों की कॉपी की जांच हेड मूल्यांकनकर्ता करेंगे।

अंग्रेजी के पेपर में मिले 3 नकलची

सोमवार को हाईस्कूल की परीक्षा हुई। इसमें बुदनी ब्लाक में 3 नकल प्रकरण बनाए गए। तीनों नकल प्रकरण उत्कृष्ट स्कूल बुदनी में केंद्राध्यक्ष ने बनाए। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook