Advertisement

MP BOARD 10 वीं का पेपर हु्रआ आउट, 2500 में बिका बाजार में

ग्वालियर/शिवपुरी।शिवपुरी जिले के बदरबास तहसीलमें 10 वींक्लास के हिंदी का पेपर दो दिनपहले को ही लीक हो गया। सोशलनेटवर्किंग साइट्स फेसबुकऔर वाट्सएप की मदद से यह पेपरसभी बच्चों के पहुंच में भीआ गया। सुबह परीक्षा सेटरोंपर बच्चों के बीच यह पेपर 2500रु में भी बेचागया है।

बुधवारको 10 वींक्लास को हिंदी का पेपर होनाहै। जो सोमवार को ही सोशलनेटवर्किंग साइट के माध्यमसे बाजार में फेल गया और यहीपेपर 2500 रुमें बच्चों को बेचा भी गया है।इस पूरे मामले की मामले कीजानकारी शिक्षा विभाग केअधिकारियों को है फिर भी हिंदीका पेपर हो रहा है। सूचना यहभी है कि परीक्षा केंद्रोंपर जमकर नकल हो रही है। परीक्षासेंटरों पर मौजूद पर्यवेक्षकबच्चों को ओटी की नकल करा रहेहैं।

अंग्रेजीका पेपर भी हुआ था आउट

जानकारीके मुताबिक 20 तारीखको संपन्न हुआ 10 वींक्लास का अंग्रेजी का पेपरभी एक दिन पहले लीक किया गयाथा। अंग्रेजी के पेपर को भीबच्चों के बीच बेचा गया है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook