Advertisement

पहले ही दिन 430 में से मात्र 40 शिक्षकों ने जांची उत्तर पुस्तिकाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। पहले चरण में लगभग 94497 उत्तर पुस्तिकाएं आईं हैं। जिसमें कक्षा दसवीं की 69941 एवं कक्षा 12वीं की 24556 उत्तरपुस्तिकाएं आई हैं।
इनके मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 430 मूल्यांकनकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है लेकिन पहले ही दिन अध्यापकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। जिससे मात्र 40 मूल्यांकनकर्ता ही उत्तरपुस्तिकाएं जांचने पहुंचे। पहले दिन केवल 350 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं।

दरअसल मांगों को लेकर अध्यापकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सोमवार को सुबह 11 बजे एक्सीलेंस स्कूल में मूल्यांकन कर्ताओं को बुलाया गया था। जहां बैठक में निर्देश दिए जाने थे लेकिन अध्यापकों के बहिष्कार के कारण बैठक में गिने-चुने ही मूल्यांकनकर्ता पहुंचे। उधर अध्यापकों ने स्कूल के बाहर खड़े होकर मूल्यांकन के लिए जाने वाले साथी अध्यापकों को बीच में ही रोक लिया। साथ ही पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में जाकर बैठक में जाने वाले अध्यापकों को वापस लौटाया और बाहर खड़े होकर आपस में गपशप लड़ाने में समय बिताया। वहीं कुछ पदाधिकारी मूल्यांकन का बहिष्कार करने के बाद अपने निजी कार्यक्रमों में नजर आए। अध्यापक संघ के आरिफ अंजुम ने बताया 15 अक्टूबर के आदेश की विसंगतियों का निराकरण 5 माह बाद भी न होने से अध्यापक संवर्ग में निराशा है। इसी के चलते मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जारी होने वाले संशोधन आदेश को अध्यापक संघर्ष समिति को अवलोकन कराने पर वेतन में 5 से 8 हजार की कटौती होने की संभावना है। इसके साथ ही सांतवे वेतनमान की घोषणा में अध्यापक संवर्ग को सम्मिलित न किए जाने से अध्यापक संवर्ग में निराशा है। वहीं छटवें वेतनमान में विसंगति का निराकरण नहीं किया गया है। यदि 30 अप्रेल तक आदेश जारी नहीं हुआ तो भूख हड़ताल पर जाने एवं आमरण अनशन का निर्णय लिया जा सकता है।

कार्य तो प्रभावित हुआ है

दोपहर 12 बजे से मूल्यांकन कार्य शुरू होना था लेकिन पहले दिन व्यवस्था बिगड़ गई अध्यापकों के बहिष्कार करने से भी मूल्यांकन कार्य प्रभावित रहा। 430 मूल्यांकनकर्ताओं की डयूटी उत्तरपुस्तिकाएं जांचने लगाई गई थी लेकिन 40 मूल्यांकनकर्ता ही पहुंचे पहले दिन 350 उत्तरपुस्तिकाएं चेक हो पाई हैं। केके पांडे, प्राचार्य एक्सीलेंस

दमोह। एक्सीलेंस स्कूल के गेट के पास खड़े अध्यापक आपस में गपशप लड़ाकर समय बिताते हुए।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook