Advertisement

एक कॉपी जांचने पर शिक्षकों को िमलते हैं 12 रुपए अब हर गलती पर देना पड़ेगा 100 रुपए का जुर्माना

माशिमं की 10वीं और 12वीं की बाेर्ड परीक्षाओं का मामला मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की कॉपियां जांचने के दौरान यदि एक गलती भी हुई तो संबंधित शिक्षक को 100 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। जबकि इन शिक्षकों को वर्तमान में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की कॉपियां जांचने पर प्रति कॉपी क्रमश: 11 व 12 रुपए मिलते हैं।
पिछले तीन सालों के दौरान यह जुर्माना राशि 20 रुपए प्रति गलती थी। हालांकि वर्ष 2012-13 के दौरान यह जुर्माना 100 रुपए रह चुका है पर शिक्षक संघों के दबाव के बाद इसे कम कर दिया गया था। गलतियों की संख्या बढ़ने पर जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक कम से कम गलतियां करें, इसलिए जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है।

शिक्षकों द्वारा कॉपियां जांचने के दौरान की जा रही गलतियां लगातार बढ़ रही हैं। इसी के चलते पिछले दो-तीन साल के दौरान इंदौर सहित कुछ जिलों के बच्चे कोर्ट का दरवाजा तक खटखटा चुके हैं। इसके बाद कोर्ट ने माशिमं पर भारी जुर्माना तक किया था। इसी को देखते हुए माशिमं ने इस बार के मूल्यांकन कार्य के पहले ही शिक्षकों की गलतियों पर रोक लगाने के लिए आर्थिक दंड को पिछले साल के मुकाबले पांच गुना कर दिया है। हालांकि कुछ शिक्षक संघ इस जुर्माने के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं।

इधर, विरोध के स्वर

समग्र शिक्षक-व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा है कि माशिमं ने मानदेय, टीए-डीए तो बढ़ाया नहीं और जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया है। संघ इसका विरोध करता है और शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह से इस संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर मानदेय, टीए-डीए बढ़ाने की मांग भी करेगा।

डिप्टी हेड पर भी कार्रवाई

जिस मूल्यांकन केंद्र पर ज्यादा गलतियां होंगी, उसके डिप्टी हेड के खिलाफ भी शिक्षकों के बराबर जुर्माना किया जा सकता है। मूल्यांकन अधिकारी पर भी जुर्माने का प्रावधान किया जा सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद रहने वाले सभी लोगों को जिम्मेदारी का अहसास कराने यह प्रावधान किए गए हैं।

3 साल नहीं जांच सकेंगे

मूल्यांकन नियमों में यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई शिक्षक कॉपियां जांचने के दौरान बहुत ज्यादा गलतियां करता है, तो उसे तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है। इतना ही नहीं संबंधित शिक्षक की मूल्यांकन करने की पात्रता भी छिन सकती है। भविष्य में संबंधित शिक्षक को मूल्यांकन कार्य से दूर किया जा सकता है।

टीए-डीए भी अलग से..... हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को क्रमश: 11 व 12 रुपए प्रति कॉपी मिलते हैं। साथ ही टीए-डीए की राशि भी मिलती है।

जुर्माना राशि

शिक्षक

6,16,955

2879

2016

5,97,830

2815

2015

4,90,360

2113

2014

भास्कर ख़ास 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook