Advertisement

परीक्षा कॉपी में गफलत करने वाले टीचर होंगे ब्लैक लिस्टिड

प्रदेश टुडे संवाददाता, जबलपुर : पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से पुर्नमुल्यांकन के लिए आयी उत्तर पुस्तिकाओं में गफलत करने वाले शिक्षक जल्द ही ब्लैक लिस्टिड हो जाएंगे।  उक्त शिक्षक भविष्य में परीक्षाओं व गोपनीय विभाग से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल नही हो सकेंगे।
प्र्रथम दृष्टया माता गुजरी कॉलेज के शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी है। छात्र संगठनों के लगातार बढ़ते दबाव के चलते अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने पूरा जोर लगा दिया है। संभवत: 30 मार्च तक जांच रिपोर्ट भी एडी कार्यालय पहुंच जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है उन सबको पं. रविशंकर कॉलेज ने पहले ही ब्लैक लिस्टिड कर दिया है।
क्या है मामला
पं. रविशंकर शुक्ल विवि छत्तीसगढ़ ने बीकॉम द्वितीय वर्ष की आधार पाठ्यक्र म की हिन्दी और अंग्रेजी की कॉपियों का पुनर्मल्यांकन कराने के लिए स्थानीय माता गुजरी कॉलेज भेजा था। पुनर्मूल्यांकन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जब विवि ने जांच की तो पाया कि पुनर्मूल्यांकन करने वाले शिक्षक बिना जांचे ही विद्यार्थियों को कम या ज्यादा नंबर दे रहे थे। लिहाजा लापरवाही से कॉपी जांचने के आरोप में विवि ने माता गुजरी कॉलेज के डॉ. रानू ठाकुर, डॉ. कीर्ति बाजपेयी, डॉ. हरलिन रूपरा और डॉ. शिवानी बासू के ब्लैक लिस्टिड मूल्यांकनकर्ता के तौर पर विवि ने नाम शामिल किया है। वहीं स्थानीय स्तर पर कई छात्र संगठन उक्त शिक्षकों को ब्लैक लिस्टिड करने की मांग कर रहे थे।

माता गुजरी कॉलेज के मामले में जांच तेजी से चल रही है, संभवत: 30 मार्च को रिपोर्ट आ जाएगी।
केएल जैन
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook