पिपरिया. एक
शिक्षक को वॉट्सएप पर शिक्षामंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करना महंगा पड़ गया।
बीआरसी ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि क्यों न
आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामला शासकीय प्राथमिक शाला बोरी में
पदस्थ शिक्षक सुधीर रघुवंशी का है। रघुवंशी ने शुक्रवार को जनशिक्षा केंद्र
तरौनकलां के नाम से बने वॉटसएप गु्रप पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ अशोभनीय
भाषा का उपयोग करते हुए मैसेज डाला था। यह मैसेज वायरल होते ही कई लोगों ने
इस पर आपत्ति जताई।
दो दिन में मांगा जवाब
इसके
बाद बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा ने रंघुवंशी को नोटिस जारी कर दिया। शर्मा
ने बताया कि शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
प्रस्तावित होगी।
अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल
इन
दिनों सोशल मीडिया संवाद का एक बड़ा जरिया बन गया है। लेकिन कई बार लोग इस
अभिव्यक्ति करते समय भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और ऐसे शब्दों पर
प्रयोग कर देते हैं जो गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले होते हैं। ऐसे में अगर
उनकी हर गतिविधि पर कानून की तलवार लटक जाती है। हालांकि कुछ लोग इसे
अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात बताते हुए सवाल भी उठाने लगते हैं।