Advertisement

जानिए, किसने मुंडन कराके विरोध जताया

हरदा। विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शाला शिक्षक बनाने की एक सूत्रीय मांग पर आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने रविवार को मुंडन कराके विरोध जताया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। परीक्षा के ऐन पहले अतिथि शिक्षकों की हड़ताल से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई है।
हालांकि शिक्षा विभाग वैकल्पिक इंतजाम कर पढ़ाई प्रभावित न होने का दावा कर रहा है। शहर के बलराम चौक पर धरने पर डटे अतिथि शिक्षक भी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। सरकार की अनदेखी पर विरोध करते हुए अतिथि शिक्षक सत्यनारायण बावनिया व शिवम मिश्रा ने रविवार को धरना स्थल पर मुंडन कराया। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष साजिद खान ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा रविवार को धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने संगठन की मांग का समर्थन करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook