Advertisement

मिल बांचें : रिपोर्ट तय करेगी शिक्षा का आधार

राजगढ़। निज प्रतिनिधि मध्यप्रदेश शासन ने शनिवार को सभी जगह मिल बांचें कार्यक्रम आयोजित कराया। इसे लेकर कई लोगों ने पंजीयन कराए। पंजीकृत लोगों ने अपने तौर-तरीकों से नन्हों को पढ़ाया भी। अब सरकारी महकमे के कई शिक्षकों को इस बात का अंदेशा डराने लगा है कि जब उनके स्कूल से जुड़ी रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय से होते हुए डीपीसी और भोपाल तक पहुंचेगी तो क्या होगा।
क्षेत्र के ऐसे कुछ स्कूल हैं, जहां बच्चों से प्रारंभिक बातें पूछी गई, लेकिन वे उसके जवाब नहीं दे पाए।
बीआरसी कार्यालय के मुताबिक अभी सभी स्कूलों से रिपोर्ट नहीं आई है। यह रिपोर्ट अगले एक-दो दिन में आ जाएगी। यह रिपोर्ट पढ़ाने पहुंचे पंजीकृत लोगों ने बना ली है। इस रिपोर्ट को लाने का जिम्मा संबंधित स्कूलों पर ही है। शनिवार को सिर्फ यह रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय में पहुंची कि कहां, कितने बच्चे शामिल हुए, कितने लोगों ने पढ़ाया और कितनी देर तक पढ़ाया आदि। यह महज अभियान नहीं है, यह शैक्षणिक स्तर का पता लगाने का एक जरिया था। इसके माध्यम से स्कूलों और स्कूल के बच्चों की पढ़ाई का आकलन किया जाएगा। जहां कमियां नजर आएगी, संभवतः उन्हें सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
फीडबैक आने में समय लगेगा
अभी हमारे पास रिपोर्ट नहीं आई है, सिर्फ आंकड़े आए हैं। रिपोर्ट यानी फीडबैक आने में थोड़ा सा समय लगेगा। यह रिपोर्ट हम स्कैन करके डीपीसी कार्यालय में भिजवाएंगे।-मगनसिंह मेड़ा, बीआरसी, सरदारपुर
पूरे स्कूल की गतिविधियों पर ही रिपोर्ट बनेगी। बच्चों को जोड़ना इसका मुख्य मकसद रहा है। बच्चों को कहानी-कविता के माध्यम से शिक्षित करना, उन्हें नए तरीके बताने जैसा मामला यह रहा है।-आनंद कुमार पाठक, बीईओ, सरदारपुर
बदनावर। शासकीय मावि में मिल बांचें कार्यक्रम के तहत देवास शाजापुर सासंद मनोहर ऊंटवाल ने अनुभव बताए। विद्यालय की मांग पर सांसद व विधायक भंवरसिंह शेखावत ने विद्यालय में फर्नीचर के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में एसडीओपी कैलाश मालवीय, जिला भाजपा महामंत्री मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, मोहनसिंह चौहान, प्रेमचंद परमार, सुनील मोदी, शकील खान, नरेंद्र राठौर, नारायणसिंह देवड़ा, रमेश पटेल, गजेंद्रसिंह डोडिया, ईश्वरलाल पाटीदार आदि मौजूद थे। बच्चों को प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर पुरस्कार बांटे गए।
धानी। मिल बांचें कार्यक्रम के तहत संकुल कुसुमला की सभी शालाओं में वॉलेंटियरों ने पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया। धरमपुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष विद्या अरुण मालवीया तथा विधायक प्रतिनिधि अरुण मालवीया प्रावि खेकड़ीपुरा एवं मावि धानी में पढ़ाया।
निसरपुर। शासकीय बालक मावि में ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि अंतिम पटेल ने बधाों के शैक्षणिक स्तर को जांचकर कहानी सुनाई। बधाों की उपस्थिति कम होने से सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर हिंदी, गणित, अंग्रेजी पढ़ाई। प्रधान अध्यापक धनसिंह चौहान ने बताया कि बधाों को पूर्व से ही जानकारी दे दी गई थी। उपस्थिति कम क्यों रही इस बारे में जानकारी नहीं है।
बाकानेर। अंचल के जोतपुर, अजंदा, बड़दा, मिर्जापुर, मलंनगव, कुवाली, अजंदी मान, झिर्वी, ठनगांव, अमलाठा, बाईखेड़ा, कुवाड़, बाकानेर की मावि-प्रावि में मिल बांचे कार्यक्रम हुआ। मावि अहमदपुर में नायब तहसीलदार निर्मल शर्मा, मावि धनखेड़ी में जनपद उपाध्यक्ष डॉ. ओम जोशी, जर्मनसिंह पंजाबी, मावि भुवादा में प्राचार्य कन्या उमावि बाकानेर में आरसी झा, मावि बाकानेर में धनसिंह सोलंकी, तेजालाल पंवार, राजू सोलंकी, किरण सोलंकी आदि ने बच्चों को पढ़ाया।
केसूर। समीपी ग्राम बिजूर में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक जयंत जोशी एंव परियोजना अकादमिक समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र धार कमलसिंह ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाया। जनशिक्षक लाखनसिंह तंवर, प्रधानाध्यापक जगदीश पांचाल, आनंद वर्मा, सुभाष चौधरी आदि मौजूद थे। नवासा में डॉ. भूषण झामरे ने बच्चों को दांतों के रखरखाव के बारे में समझाइश दी। प्राचार्य अखिलेश चौरे व स्टाफ मौजूद था।
राजगढ़। शासकीय कन्या मावि में सुशिल कुमार जैन ने छात्रों को गणित के जादू बताए। प्राचार्य सुनील कुमार ओस्तवाल ने कक्षा छठी के विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढ़ाई। सीमा जैन ने विद्यार्थियों को हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षा दी। इसी प्रकार शाबामावि में भी छात्रों को पढ़ाया गया।  

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook