जिले की 825 प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में मिल बांचें कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन शिक्षक बनकर पढ़ाने के लिए 958 अधिकारी, कर्मचारी व वालेंटियर्स के पंजीयन हुए थे। शनिवार को इन स्कूलों में 1598 लोग अतिथि शिक्षक बनकर ज्ञान और अनुभव साझा करने पहुंचे।
इस दौरान शिक्षकों व बच्चों के बीच सीधा संवाद भी हुआ। सही जवाब देने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए। कई जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने स्कूल में व्यवस्थाओं व सुधार के लिए राशि व अन्य सहयोग की घोषणा की। रंगकर्मी देवेंद्र दुआ ने बच्चों को मनोरंजक फिल्म दिखाई।
नपाध्यक्ष की सीख:जल्दी उठकर पढ़ो तो बनोगे टॉपर
कुलहरदा स्कूल पढ़ाने पहुंचेे नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बच्चों से कहा, सुबह 5 बजे उठकर पढ़ने से कठिन विषय भी याद हो जाता है। नियमित पढ़ाई करें। बच्चों से 13 व 19 का पहाड़ा पूछा, जो बच्चों ने सुनाया। उन्होंने अभिमन्यु की कहानी सुनाई। पूर्व बीईओ आरए चौरसिया ने बताया मिडिल स्कूल में संयुक्त संचालक शिक्षा पी पांडे, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आरएस गौर ने पढ़ाया।
विधायक बोले:शिक्षकों पर खर्च हो एक साल का बजट
कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने ने ग्वालनगर में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अभियान को उन्होंने अच्छा बताते हुए कहा शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार को एक साल का पूरा बजट शिक्षा व शिक्षकों पर खर्च करना चाहिए। उनसे बेगार कराना बंद हो।
सोडलपुर| आलमपुर में तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने बच्चों को कहा स्वच्छ रहोगे, तो स्वस्थ रहोगे। सोडलपुर प्राथमिक व माध्यमिक बालक शाला में सहायक संचालक एलएल वर्मा ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें कहीं। कन्या प्राथमिक शाला में जिला सहायक परियोजना समन्वयक विवेक शर्मा ने पढ़ाया। प्रधान पाठक उमेश चौहान एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ. आरके दाेगने ने ग्वालनगर मिडिल स्कूल की बाऊंड्रीवाल के लिए 2 लाख रुपए, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री एसके बरेले ने ग्वालनगर स्कूल में किचन शेड, बाऊंड्रीवाल निर्माण में सहयोग की बात कही।
जिजगांव खुर्द सरपंच सुनील रायखेरे ने दो पंखे व स्कूल में बिजली व्यवस्था करने की घोषणा की।
राेलगांव में पूर्व सरपंच राजेश यादव ने बच्चों को 2 हजार रुपए की शैक्षिक सामग्री देने की घोषणा की।
किसने क्या घोषणा की
पढ़ाई बंद नहीं करें, मुकाम जरूर मिलेगा: एएसपी
एएसपी किरणलता केरकटटा गर्ल्स मिडिल स्कूल में पढ़ाने पहुंची। उन्होंने कहा, हर स्थिति में पढ़ाई पूरी करें। लक्ष्य हासिल कर परिश्रम करें, जीत तय है। डिप्टी कलेक्टर पीके पांडे ने कन्या शाला में छात्राओं से अपने अनुभव बांटे।
व्यक्ति की असली पहचान इंसानियत से होती है: सोलंकी
एसडीएम एसएल सोलंकी ने नपा मिडिल स्कूल में बच्चों की क्लास ली। उन्होंने बच्चों से कहा व्यक्ति की असली पहचान उसकी इंसानियत और पारिवारिक संस्कारों और शिक्षा से होती है।
फैक्ट फाइल
हर इंसान पहले साधारण, बाद में बनता है महान: एसपी
कुलहरदा स्कूल में एसपी एपी सिंह ने बच्चों से सीधा संवाद किया। बच्चों काे उन्होंने किताबें दीं। बोर्ड पर अंग्रेजी में कोटेशन लिखकर हिंदी अनुवाद कर कहा बच्चों के पुलिस कैसे बनने के सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया।
बच्चों को गिफ्ट देने किताबें साथ ले गए थे कई अफसर
एसपी एपी सिंह, एएसपी किरणलता केरकटटा, डिप्टी कलेक्टर पीके पांडे और वन विभाग के डीएफओ समेत कई अधिकारी बच्चों को गिफ्ट देने कहानियों की किताबें साथ ले गए थे। शिक्षा विभाग ने तय किया कि अतिथियों को स्वागत फूल-माला से करने के बजाय उन्हें स्कूल की लायब्रेरी से किताब देकर सम्मान किया जाए। बच्चे कहानियों की किताबें व कामिक्स पाकर खुश हुए। वन विभाग के अफसरों ने डीपीसी आरएस तिवारी से कहा, वे माह में एक या दो दिन लिखित में भी रेंजरों व अन्य को बच्चों को पढ़ाने में ड्यूटी लगा सकते हैं। इसके लिए सभी ने सहमति जताई है।
किसकी कितनी सहभागिता
वकील 02
इंजीनियर 16
गृहिणी 163
डॉक्टर 15
निजी क्षेत्र में काम करने वाले 155
मीडियाकर्मी 19
रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी 70
स्पोर्ट्स मैन 02
व्यवसायी 71
एनजीओ के कार्यकर्ता 28
खिरकिया| कन्या स्कूल में सीईओ प्रतिष्ठा जैन ने छात्राओं को लगन से पढ़ने को कहा। जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने एसबीएस छीपाबड़ और मिडिल स्कूल लोलांगरा में बच्चों को कहानी सुनाई। प्राथमिक शाला पहटकलां में लोक शिक्षण संचालनालय से उप संचालक डॉ. आरडी मालवीय, मांदला में जपं उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने पढ़ाया। बीआरसी उमाकांत वर्मा ने बताया विकासखंड में 315 वालेंटियर्स 285 शालाओं में पंजीकृत थे।
सिराली| उमरी गांव के प्राथमिक शाला में बच्चों को पढ़ाने गए टिमरनी विधायक संजय शाह को बच्चों ने हैंडपंप से पानी नहीं आने की शिकायत की । विधायक ने सवालों का जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसडीएम पीके पांडे, बीआरसी उमाकांत वर्मा, नगर अध्यक्ष विजय कुशवाह, राजेश कुशवाह, हरीश गंगराडे समेत अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान शिक्षकों व बच्चों के बीच सीधा संवाद भी हुआ। सही जवाब देने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए। कई जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने स्कूल में व्यवस्थाओं व सुधार के लिए राशि व अन्य सहयोग की घोषणा की। रंगकर्मी देवेंद्र दुआ ने बच्चों को मनोरंजक फिल्म दिखाई।
नपाध्यक्ष की सीख:जल्दी उठकर पढ़ो तो बनोगे टॉपर
कुलहरदा स्कूल पढ़ाने पहुंचेे नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बच्चों से कहा, सुबह 5 बजे उठकर पढ़ने से कठिन विषय भी याद हो जाता है। नियमित पढ़ाई करें। बच्चों से 13 व 19 का पहाड़ा पूछा, जो बच्चों ने सुनाया। उन्होंने अभिमन्यु की कहानी सुनाई। पूर्व बीईओ आरए चौरसिया ने बताया मिडिल स्कूल में संयुक्त संचालक शिक्षा पी पांडे, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आरएस गौर ने पढ़ाया।
विधायक बोले:शिक्षकों पर खर्च हो एक साल का बजट
कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने ने ग्वालनगर में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अभियान को उन्होंने अच्छा बताते हुए कहा शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार को एक साल का पूरा बजट शिक्षा व शिक्षकों पर खर्च करना चाहिए। उनसे बेगार कराना बंद हो।
सोडलपुर| आलमपुर में तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने बच्चों को कहा स्वच्छ रहोगे, तो स्वस्थ रहोगे। सोडलपुर प्राथमिक व माध्यमिक बालक शाला में सहायक संचालक एलएल वर्मा ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें कहीं। कन्या प्राथमिक शाला में जिला सहायक परियोजना समन्वयक विवेक शर्मा ने पढ़ाया। प्रधान पाठक उमेश चौहान एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ. आरके दाेगने ने ग्वालनगर मिडिल स्कूल की बाऊंड्रीवाल के लिए 2 लाख रुपए, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री एसके बरेले ने ग्वालनगर स्कूल में किचन शेड, बाऊंड्रीवाल निर्माण में सहयोग की बात कही।
जिजगांव खुर्द सरपंच सुनील रायखेरे ने दो पंखे व स्कूल में बिजली व्यवस्था करने की घोषणा की।
राेलगांव में पूर्व सरपंच राजेश यादव ने बच्चों को 2 हजार रुपए की शैक्षिक सामग्री देने की घोषणा की।
किसने क्या घोषणा की
पढ़ाई बंद नहीं करें, मुकाम जरूर मिलेगा: एएसपी
एएसपी किरणलता केरकटटा गर्ल्स मिडिल स्कूल में पढ़ाने पहुंची। उन्होंने कहा, हर स्थिति में पढ़ाई पूरी करें। लक्ष्य हासिल कर परिश्रम करें, जीत तय है। डिप्टी कलेक्टर पीके पांडे ने कन्या शाला में छात्राओं से अपने अनुभव बांटे।
व्यक्ति की असली पहचान इंसानियत से होती है: सोलंकी
एसडीएम एसएल सोलंकी ने नपा मिडिल स्कूल में बच्चों की क्लास ली। उन्होंने बच्चों से कहा व्यक्ति की असली पहचान उसकी इंसानियत और पारिवारिक संस्कारों और शिक्षा से होती है।
फैक्ट फाइल
हर इंसान पहले साधारण, बाद में बनता है महान: एसपी
कुलहरदा स्कूल में एसपी एपी सिंह ने बच्चों से सीधा संवाद किया। बच्चों काे उन्होंने किताबें दीं। बोर्ड पर अंग्रेजी में कोटेशन लिखकर हिंदी अनुवाद कर कहा बच्चों के पुलिस कैसे बनने के सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया।
बच्चों को गिफ्ट देने किताबें साथ ले गए थे कई अफसर
एसपी एपी सिंह, एएसपी किरणलता केरकटटा, डिप्टी कलेक्टर पीके पांडे और वन विभाग के डीएफओ समेत कई अधिकारी बच्चों को गिफ्ट देने कहानियों की किताबें साथ ले गए थे। शिक्षा विभाग ने तय किया कि अतिथियों को स्वागत फूल-माला से करने के बजाय उन्हें स्कूल की लायब्रेरी से किताब देकर सम्मान किया जाए। बच्चे कहानियों की किताबें व कामिक्स पाकर खुश हुए। वन विभाग के अफसरों ने डीपीसी आरएस तिवारी से कहा, वे माह में एक या दो दिन लिखित में भी रेंजरों व अन्य को बच्चों को पढ़ाने में ड्यूटी लगा सकते हैं। इसके लिए सभी ने सहमति जताई है।
किसकी कितनी सहभागिता
वकील 02
इंजीनियर 16
गृहिणी 163
डॉक्टर 15
निजी क्षेत्र में काम करने वाले 155
मीडियाकर्मी 19
रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी 70
स्पोर्ट्स मैन 02
व्यवसायी 71
एनजीओ के कार्यकर्ता 28
खिरकिया| कन्या स्कूल में सीईओ प्रतिष्ठा जैन ने छात्राओं को लगन से पढ़ने को कहा। जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने एसबीएस छीपाबड़ और मिडिल स्कूल लोलांगरा में बच्चों को कहानी सुनाई। प्राथमिक शाला पहटकलां में लोक शिक्षण संचालनालय से उप संचालक डॉ. आरडी मालवीय, मांदला में जपं उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने पढ़ाया। बीआरसी उमाकांत वर्मा ने बताया विकासखंड में 315 वालेंटियर्स 285 शालाओं में पंजीकृत थे।
सिराली| उमरी गांव के प्राथमिक शाला में बच्चों को पढ़ाने गए टिमरनी विधायक संजय शाह को बच्चों ने हैंडपंप से पानी नहीं आने की शिकायत की । विधायक ने सवालों का जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसडीएम पीके पांडे, बीआरसी उमाकांत वर्मा, नगर अध्यक्ष विजय कुशवाह, राजेश कुशवाह, हरीश गंगराडे समेत अन्य मौजूद रहे।