Advertisement

शिक्षक धूप लेते रहे और बच्चे नकल करते रहे

सरकारी प्रा शाला और मा शाला में चल रहे प्रतिभा पर्व के दूसरे दिन भी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन हुआ। अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने जमकर नकल की। पर्व के आखरी दिन शुक्रवार को स्कूलों में आनंदोत्सव मनाया जाएगा।


विकासखंड के सरकारी स्कूलों में बुधवार से प्रतिभा पर्व की शुरूआत हुई थी। पर्व के पहले दिन बुधवार को प्रा शाला और मा शाला में पहलेे चरण की परीक्षा हुई थी। इसके बाद गुरुवार को दूसरे चरण की परीक्षा हुई। क्षेत्र में पड़ रही ठंड का असर भी पर्व में दिखाई दिया। बच्चों सेे ज्यादा शिक्षक सर्दी से ज्यादा प्रभावित नजर आए। अधिकतर स्कूलों में शिक्षक मैदान में बैठकर धूप लेते और कापियां चेक करते दिखाई दिए जबकि बच्चे कक्ष में सामूहिक नकल कर परचा हल करते दिखाई दिए। नगर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में अधिकांश स्कूलों मेें इसी तरह के हाल दिखाई दिए। परीक्षा को लेकर शिक्षकों में तनिक भी गंभीरता दिखाई नहीं दी। दोपहर में तीन बजे करीब प्राथमिक शाला पामाखेड़ी में शिक्षक कक्ष के बाहर बैठ कर कापियां चेक कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को देखा वह कक्ष में पहुंच गए और बच्चों को व्यवस्थित करने लगे। इसी तरह के हाल मा शाला में भी दिखाई दिए।

यहां पर दो कक्षों में परीक्षा हो रही थी। एक कक्ष का दरवाजा लगा था और बच्चे उसमें सामूहिक नकल कर रहे थे। स्कूल के शिक्षक बाहर स्थित कक्ष में बैठकर अपना काम कर रहे थे। इसी तरह के हाल क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी दिखाई दिए। बीआरसी नरेश रघुवंशी ने बताया कि स्कूलों में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई है। गुरुवार को सभी स्कूूलों में बाल सभा और आनंदोत्सव का आयोजन होगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook