श्योपुर | छठवें वेतनमान का विसंगति रहित पत्रक जारी होने के मामले में
शिक्षकों ने यहां गुरुवार को प्रदर्शन किया। शहर में संकल्प रैली निकाली
गई। इस रैली में बड़ी तादाद में शिक्षक शामिल हुए। बाद में मुख्यमंत्री के
नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षकों ने तीन दिन में समस्या का हल नहीं होने पर भोपाल में अांदोलन करने की चेतावनी दी है। संयुक्त अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजी शहर के श्री हजारेश्वर पार्क में एकत्रित हुए। दोपहर 12 बजे शिक्षकोें ने यहां से बाइक के साथ संकल्प रैली की शुरुआत की। यह रैली पुराना बस स्टैंड, पाली रोड, जयस्तंभ, गांधी पार्क, रेलवे स्टेशन व शिवपुरी रोड होते हुए कलेेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। यहां शिक्षकों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से बातचीत करने के लिए एसडीएम आरबी सिंडोसकर बाहर आए। शिक्षकों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छठवें वेतनमान का लाभ देने की मांग प्रमुखता से रखी गई। इसके अलावा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन करने की अपनी पुरानी मांग भी दोहराई है। अध्यापक संघर्ष समिति के रामचरित रावत और प्रमोद गुप्ता ने बताया कि छठवें वेतनमान के पत्रक जारी करने में विसंगति की गई है।
शिक्षकों ने तीन दिन में समस्या का हल नहीं होने पर भोपाल में अांदोलन करने की चेतावनी दी है। संयुक्त अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजी शहर के श्री हजारेश्वर पार्क में एकत्रित हुए। दोपहर 12 बजे शिक्षकोें ने यहां से बाइक के साथ संकल्प रैली की शुरुआत की। यह रैली पुराना बस स्टैंड, पाली रोड, जयस्तंभ, गांधी पार्क, रेलवे स्टेशन व शिवपुरी रोड होते हुए कलेेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। यहां शिक्षकों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से बातचीत करने के लिए एसडीएम आरबी सिंडोसकर बाहर आए। शिक्षकों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छठवें वेतनमान का लाभ देने की मांग प्रमुखता से रखी गई। इसके अलावा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन करने की अपनी पुरानी मांग भी दोहराई है। अध्यापक संघर्ष समिति के रामचरित रावत और प्रमोद गुप्ता ने बताया कि छठवें वेतनमान के पत्रक जारी करने में विसंगति की गई है।