Advertisement

अतिथि शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिला मानदेय

गुना। जिले में अतिथि शिक्षकों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला। बमोरी और चांचौड़ा में दिवाली से पहले मानदेय मिला था। इसके बाद अब तक मानदेय नहीं दिया गया। राघौगढ़ ब्लॉक में दो, आरोन में एक और गुना ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं मिला है।
एक जानकारी मुताबिक जिले भर में एक हजार से अधिक अतिथि शिक्षक हैं।

 जो मानदेय के अभाव में आर्थिक परेशानियां झेलने को मजबूर है, जबकि उनका कहना है कि जिले में अधिकांश विद्यालय उनके भरोसे ही चलते है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि उन्हें हर बार मानदेय लेने के लिए आवेदन देना पड़ता है। समय पर न तो हेडमास्टर हमारी उपस्थिति भेज रहे हैं और न ही वेतन आहरण अधिकारी वेतन डालने में रुचि दिखाते हैं। मानदेय भी काफी कम मिलता है। वर्ग एक के अतिथियों को 4500 रुपए, वर्ग दो को 500 और वर्ग के अतिथि शिक्षकों को 2500 रुपए मानदेय दिया जाता है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook