Recent

Recent News

अध्यापकों का किया जाए शिक्षा विभाग में संविलियन

भास्कर संवाददाता | मुरैना अध्यापक संघर्ष समिति ने गुरुवार को विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन किया। सभी अध्यापक एकत्रित होकर रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए। इसके अलावा 2007 के समान वेतनमान प्रदान किया जाए। प्रदेश में 2005 के पूर्व के पेंशन प्रणाली और उपादान की व्यवस्था लागू की जाए। समूह बीमा, चिकित्सा बीमा लागू की जाए। बंधन रहित स्थानांतरण नीति बनाई जाए। संविदा शिक्षकों के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए नियम शिथिल किए जाएं। नवीन पेंशन प्रणाली का कटौत्रा कोषालय के माध्यम से जमा किया जाए। गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और 2011 से सभी गुरुजी को संविदा शिक्षक बनाया जाए। संतान देखभाल अवकाश पर लगाई गई रोक को वापस लिया जाए। वरिष्ठ अध्यापक को बिना परीक्षा के प्राचार्य बनाया जाए एवं राजपत्रित अधिकारी का दर्जा प्रदान किया जाए। ऐसी ही समस्याओं को लेकर अध्यापक संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवराज शर्मा, हरेन्द्र परमार, मुन्नालाल शर्मा, पटवारी सिंह, रविशंकर शर्मा, कौशल त्यागी, शैलेन्द्र तोमर, भवर सिंह, अशोक त्यागी, मुनेश सिकरवार, मूंगाराम पाराशर, अजय तोमर, मोहनलाल, गजराज सिंह, मुकेश परमार, राजेश त्यागी, किशोरीलाल शर्मा आदि शामिल रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();