Advertisement

प्राइमरी के 99 शिक्षकों को नजदीकी स्कूल मिले

भास्कर संवाददाता | सागर शिक्षक विहीन एवं जरूरतमंद स्कूलों में शिक्षकों को भेजने का काम जारी है। अतिशेष शिक्षकों को जरूरतमंद स्कूलों में भेजने के लिए एक्सीलेंस स्कूल में काउंसिलिंग चल रही है।
शनिवार को 6 ब्लॉक के अतिशेष 99 पुरुष शिक्षक प्राइमरी स्कूल में भेज दिए गए। पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ महिला शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई थी। इस दौरान 62 अतिशेष महिला शिक्षकों को नजदीकी स्कूल दिए गए थे। इस हिसाब से दो दिन में 161 शिक्षक जरूरतमंद प्राइमरी स्कूल में भेजे जा चुके हैं। पहले दिन 7 महिला शिक्षक अनुपस्थित रहीं थीं तो दूसरे दिन 3 पुरुष शिक्षक गैरहाजिर रहे। डीईओ आरएन शुक्ला का कहना है कि जो नहीं आए हैं, उन्हें हम अपने हिसाब से किसी भी जरूरतमंद स्कूल में भेज देंगे। उन्हें अब नजदीकी स्कूल चयन का लाभ नहीं मिलेगा। प्राइमरी के लिए ही शेष रहे मालथौन, खुरई, बीना, शाहगढ़ एवं राहतगढ़ ब्लॉक के लिए प्राइमरी स्कूल के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग 9 जनवरी सोमवार को होगी। मिडिल स्कूल के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग मंगलवार 10 जनवरी को होगी। इनकी सूची जारी कर दी गई। संबंधितों को सूचना भी मिल गई है। काउंसिलिंग में स्कूल चयन विकल्प का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। इसमें भी पहली प्राथमिकता महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को दी जा रही है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook