Advertisement

विशेषज्ञ शिक्षकों को बाबूगिरी से मिलेगी राहत

कठिन विषयों में छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने नए आदेश जारी किए हैं। अब गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों को बाबूगिरी के काम से मुक्त रखा जाएगा। इससे दूसरे विभागों के अधिकारी अपने विभागीय योजना का संचालन करने या फिर सर्वे कराने के काम में इन शिक्षकों का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

संचालनालय से जारी आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने के अलावा अन्य कार्य में नहीं लगाया जाएगा। इन तीनों विषयों में छात्रों को शिक्षक न मिलने से सबसे अधिक परेशानी होती है। लोक शिक्षण संचालनालय ने गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों में ही अधिकतर छात्र फेल होने पर यह निर्णय लिया है। क्योंकि जिले में अधिकांश शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर या ऐसे ही अन्य कार्यों में लगा दिया जाता है। इससे उन स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पढ़ाई भी उन विषयों की प्रभावित होती है जो सबसे अधिक कठिन होते हैं। जिले में अभी भी कई विभागों और शाखाओं में शिक्षकों का अटैचमेंट बना हुआ है।

काम में लगाया, तो अधिकारी जिम्मेदार : लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि अब भी अटैचमेंट के कई प्रकरण सामने आ रहे हैं। यह इस कार्यालय के आदेशों की अवहेलना है। इसके लिए कहा गया है कि इन शिक्षकों से दूसरा काम नहीं लिया जाए।

शिक्षक बेहतर अध्यापन करा सकेंगे

कठिन विषयों को पढ़ने में छात्रों को परेशानी होती है। लोक शिक्षक संचालनालय के आदेश से शिक्षक स्कूलों में बेहतर अध्यापन करा सकेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि संबंधित विषय का हर शिक्षक स्कूल में रहे। आदेश का पूर्णत: पालन होगा।” शकुंतला डामोर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, झाबुआ

जिले में बीएलओ बने हुए हैं गणित-विज्ञान के शिक्षक

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया लोक शिक्षण संचालनालय का यह आदेश सराहनीय है। लेकिन शासन के आदेश के बाद भी जिले में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के कई शिक्षक बीएलओ के कार्य में लगे हुए हैं। इसके लिए संघ कई बार ज्ञापन भी दे चुका है, लेकिन अब तक शिक्षकों को मुक्त नहीं किया गया। उन्होंने शीघ्र बीएलओ कार्य से मुक्त किए जाने की मांग की ताकि वे बच्चों को पढ़ा सके। गौरतलब है शिक्षकों की ड्यूटी कई बार जनगणना और सर्वे कार्यों में भी लगा दी जाती है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। नए आदेश से विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। साथ ही परीक्षा परिणाम भी अच्छे आएंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook