Recent

Recent News

कक्षा में शिक्षक पढ़ा रहे हैं या नहीं, होगी निगरानी

जिले में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी (शार्ट सर्किट टेलीविजन) कैमरा लगाए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त नीरज दुबे ने स्कूल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय को दिए हैं।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने आदेश के पालन में कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

जिले में तीन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त नीरज दुबे को दिए थे। इसके उपरांत आयुक्त श्री दुबे प्रदेश के छह जिलों को छोड़कर सभी जिलों में संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कैमरा क्लास रूम में ऐसे स्थान पर लगाए जाएं जहां से पूरी कक्षा का दृश्य स्पष्ट से दिखाई दे। साथ ही विद्यालय में प्रवेश और निर्गम के स्थान पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया है। इन कैमरों पर नियंत्रण विद्यालय के प्राचार्य कक्ष से किया जाएगा। प्राचार्य अपने कक्ष से ही क्लास की गतिविधि देख सकेंगे। इस आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उन्होंने भी तीनों स्कूलों के प्राचार्यों को नियमों का पालन करते हुए कैमरा क्रय कर विद्यालय में लगवाने के लिए आदेश दिए हैं। अभी यह प्रयोग उत्कृष्ट स्कूलों में किया जा रहा है। अगर इसको सफलता मिलती है तो सभी सरकारी स्कूलों में यह योजना लागू हो सकती है।

बच्चें नहीं कर पाएंगे शरारत, शिक्षकों पर भी रहेगी नजर

सीसीटीवी कैमरा लगने से उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। कैमरा लगने के बाद जो शिक्षक क्लास रूम में जाने के बाद बच्चों को पढ़ाने में रुचि नहीं लेते हैं, उनकी मॉनीटरिंग भी प्राचार्य कक्ष से हो सकेगी। साथ ही शिक्षक की अनुपस्थिति बच्चे कक्षा में किसी प्रकार की शरारत नहीं कर पाएंगे।

उत्कृष्ट स्कूलों में लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

लोक शिक्षण संचालनालय से एक्सीलेंस स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में स्कूल प्राचार्यों को आदेश देकर कैमरा लगवाने की कार्रवाई की जा जा रही है। - आरएल उपाध्याय, डीईओ दतिया
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();