Advertisement

इन मामलों पर श्वेत पत्र जारी करेगी शिवराज सरकार

इन मामलों पर श्वेत पत्र जारी करेगी शिवराज सरकार
Published 15-Sep-2016 13:39 IST

    mail
    print
    Fontincrease
    Fontdecrease

सीएम शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक के दौरान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुपोषण और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की स्थिति पर श्वेत-पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग को समाज के सहयोग से कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है। सीएम शिवराजसिंह बुधवार को मंत्रालय में मंत्रीगण और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों से कही ये बात
सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों से कहा कि टीम मध्यप्रदेश के रूप में विकास और जन-कल्याण की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। इस काम को पूरी गंभीरता से करें और प्रदेश को हर क्षेत्र में अव्वल बनायें। बैठक में सीएम ने 19 विभागों की समीक्षा की, बाकी विभागों की समीक्षा सीएम 20 सितम्बर को करेंगे। सीएम ने अफसरों से साफ तौर पर कहा है कि बैठक में दिए गए निर्देशों को नीतिगत फैसला मानकर कार्रवाई करें।

सीएम शिवराजसिंह ने कहा कि कुपोषण दूर करना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करना चुनौतीपूर्ण काम है। इस सिलसिले में सीएम ने महिला-बाल विकास मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की समिति गठित की है। मुख्यमंत्री ने स्वागतम लक्ष्मी अभियान को जनअभियान बनाने की बात कही और कुपोषित बच्चों के उपचार के फॉलोअप की बेहतर व्यवस्था करने को कहा।

पीपीपी मॉडल पर हॉस्टल निर्माण की योजना
बैठक में सीएम शिवराजसिंह ने मुख्यमंत्री छात्र गृह योजना में उच्च शिक्षा के लिये शहर आने वाले युवाओं के लिये पीपीपी मॉडल पर हॉस्टल निर्माण की योजना के साथ मेरिट स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा कोष बनाए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने और हर जिले में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराजसिंह ने कहा कि सड़कों की स्थिति हर हाल में सुधरना चाहिए। इसके लिये पैसों की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी माफिया जेल में बैठकर अपराध का संचालन नहीं कर सके, इसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सहाकारी विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम ने सभी सहकारी बैंकों में कोर बैकिंग व्यवस्था अपनाने की बात कही। उन्होनें बैंकों में पारदर्शी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और कहा कि जिन सहकारी बैंकों की स्थिति ठीक नहीं है, उसे ठीक करने के जरूरी उपाय किए जाएं।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook