होशंगाबाद। शासन
ने तीन चरणों में जिले के 21 मिडिल स्कूलों को क्रमोन्नत कर हाईस्कूल बना
दिया, लेकिन इनमें पर्याप्त स्टाफ नहीं है। इन स्कूलों में 120शिक्षकों की
जरूरत है, लेकिन विभाग को सिर्फ 48 शिक्षक ही मिले। शासन ने पहले और दूसरे
राउंड में क्रमोन्नत हुए स्कूलों का ही ध्यान रखा।
तीसरे राउंड में क्रमोन्नत हुए स्कूलों के लिए स्टाफ की स्वीकृति नहीं दी। ऐसे में अधिकारियों ने 48 अतिशेष शिक्षकों को इन स्कूलों में भेजा है। पर्याप्त शिक्षक न होने की वजह से अतिथि विद्वानों की मदद से काम चल रहा है। अन्य 9 स्कूलों में अभी भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है।
ये स्कूल हुए थे क्रमोन्नत
प्रथम चरण - अमलाड़ा खुर्द, अर्चनागांव, सोमूखेड़ा, पिपरिया खुर्द, खारदा, अजनेरी, माछा, बांसखापा, कपूरी, जुन्हेटा, सुरेला रंधीर।
द्वितीय चरण - देशमोहनी
तृतीय चरण - मछेराकलां, महुआखेड़ा, गाराघाट, खाड़ादेवरी, ढ़ोढई, मरोड़ाकलां, झकलाय, रूपादेह, बाबरी
इनका कहना है
- प्रथम व द्वितीय चरण के स्कूलों के लिए स्टाफ की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन वहां अभी नियमित स्टाफ मिल रहा है। अभी अतिशेष शिक्षक व अतिथि विद्वानों से व्यवस्था संचालित की जा रही है।
वीके तिवारी, एडीपीसी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
तीसरे राउंड में क्रमोन्नत हुए स्कूलों के लिए स्टाफ की स्वीकृति नहीं दी। ऐसे में अधिकारियों ने 48 अतिशेष शिक्षकों को इन स्कूलों में भेजा है। पर्याप्त शिक्षक न होने की वजह से अतिथि विद्वानों की मदद से काम चल रहा है। अन्य 9 स्कूलों में अभी भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है।
ये स्कूल हुए थे क्रमोन्नत
प्रथम चरण - अमलाड़ा खुर्द, अर्चनागांव, सोमूखेड़ा, पिपरिया खुर्द, खारदा, अजनेरी, माछा, बांसखापा, कपूरी, जुन्हेटा, सुरेला रंधीर।
द्वितीय चरण - देशमोहनी
तृतीय चरण - मछेराकलां, महुआखेड़ा, गाराघाट, खाड़ादेवरी, ढ़ोढई, मरोड़ाकलां, झकलाय, रूपादेह, बाबरी
इनका कहना है
- प्रथम व द्वितीय चरण के स्कूलों के लिए स्टाफ की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन वहां अभी नियमित स्टाफ मिल रहा है। अभी अतिशेष शिक्षक व अतिथि विद्वानों से व्यवस्था संचालित की जा रही है।
वीके तिवारी, एडीपीसी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC