Advertisement

वेतन रोका, नहीं मिला शिक्षक को इलाज

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद बनखेड़ी के पांजरा स्कूल के सहायक अध्यापक हरिशंकर सोनी की मौत के मामले में सोमवार को राज्य अध्यापक संघ ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। संघ का आरोप है वेतन रोकने से सोनी का इलाज नहीं हो सका।

सोनी पांजरा स्कूल प्रभारी थे। 16 सितंबर की रात अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर सहित पदाधिकारियों ने कलेक्टर, जिपं सीईओ व डीईओ से कहा डॉक्टर ने बाहर इलाज की सलाह दी थी। आर्थिक तंगी से सोनी इलाज के लिए बाहर नहीं जा सके। संघ ने सोनी के परिजनों को वेतन व आर्थिक सहायता देने की मांग की। वेतन रोकने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में डीईओ अरविंद चौरगड़े से संपर्क नहीं हो सका।

स्व. सोनी के भाई गोपाल सोनी ने बताया परिवार दुखी है।

शिक्षकों की सहमति ले

शिक्षा विभाग ने नवीन उन्नत हाईस्कूलों के लिए माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के सेवा देने संबंधी आदेश जारी किए हैं। लेकिन इसमें शिक्षकों की सहमति नहीं ली है। अध्यापक संघ ने शिक्षकों की सहमति लेने के बाद स्थान परिवर्तन की मांग की है।

वेतन रोकना प्रक्रिया

कुछ शिक्षकों ने विभागीय कार्य पूरे नहीं किए। इस पर वेतन रोका था। यह सामान्य प्रक्रिया है। सोनी का वेतन 16 सितंबर को जारी कर दिया। मौत इलाज के अभाव में नहीं हुई। अनुग्रह राशि का बिल जमा कर दिया है। बीआर सोनी, संकुल प्रभारी, बनखेड़ी

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook