Recent

Recent News

शिक्षा मंत्री ने दिया मानदेय बढ़ाने का आश्वासन

बोलाई/गुलाना। गुलाना से भैंसरोद जाते समय शासकीय आदर्श उमावि गुलाना में संकुल केंद्र गुलाना के सभी अतिथि शिक्षकों ने शिक्षामंत्री पारस जैन व सांसद मनोहर ऊंटवाल को ज्ञापन सौंपा और अपनी लंबित मांगों का पक्ष रखा। जिसमें मानदेय वृद्धि व पात्रता परीक्षा लेने के बारे में अवगत कराया। जिस पर मंत्री जैन ने कहा कि आप लोगों के मानदेय में वृद्धि का मामला विचाराधीन है।

अध्यापक संवर्ग की हड़ताल के दौरान अतिथि शिक्षकों द्वारा स्कूल व परीक्षा संचालन सुचारू रूप से करने के लिए शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की सराहना की। कहा कि प्रदेश के स्कूली अतिथि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की वो कड़ी हैं, जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। वर्तमान की स्थिति में अध्यापकों व संविदा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के बावजूद अतिथि शिक्षकों ने परीक्षा व कक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया था। ज्ञापन सौंपते समय कमलकिशोर कलवाड़िया, रईस शेख, चंद्रपालसिंह जादौन, हरपालसिंह, रामनाथसिंह जादौन, बलबहादुरसिंह, अमीन खां मंसूरी, पवित्रा राठौर, मुस्कान प्रजापति, गंगाराम बोड़ाना, बालूराम बोड़ाना आदि उपस्थित थे।
अतिथि शिक्षकों ने ये रखी मांगें
- अतिथि शिक्षकों का मानदेय संविदा शिक्षक के समान किया जाए।
- अतिथि शिक्षक की अवधि गुरुजियों के समान 12 माह की जाए।
- अतिथि शिक्षक की प्रतिवर्ष होने वाली नियुक्ति को रोककर सत्र 2015-16 में कार्यरत अतिथि को स्थाई तौर पर रखा जाए।
- अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य के आधार पर अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए ताकि वे शैक्षिक योग्यता डीएड, बीएड के सहभागी बन सकें।
- गुरुजी की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा ली जाए।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();