भोपाल मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश विधानसभा में फर्जी नियुक्ति मामले में एसआईटी ने अब रीवा के एक शिक्षक दंपत्ति को भी आरोपी बनाया है. पूरे मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित आरोपियों की संख्या 24 हो गई है.
विधानसभा फर्जी नियुक्ति मामले की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एसआईटी ने अब रीवा के शिक्षक दंपति योगेश शर्मा और सुषमा शर्मा को आरोपी बनाया है. दोनों का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है.
एसआईटी ने रीवा में रहने वाली शिक्षक दंपति को नोटिस जारी कर चार अक्टूबर को जहांगीराबाद थाने में पूछताछ के लिए तलब किया है.शिक्षक दंपति पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप है. एसआईटी ने शिक्षा विभाग को भी आरोपियों पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है.
19 लोगों पर एफआईआर दर्ज
जहांगीराबाद थाने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी समेत 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच में एसआईटी अभी तक पांच लोगों को और आरोपी बना चुकी है. अभी तक एसआईटी 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर चुकी है.
एसआईटी ने पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बयान दर्ज कराने के लिए 30 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था. दिग्विजय ने अमेरिका में होने का हवाला देते हुए बयान दर्ज कराने के लिए 11 अक्टूबर के बाद का समय मांगा है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC