भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) में सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। दरअसल शिक्षक नियुक्ति (MP Teacher Recruitment 2021) के लिए इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्यापन के बाद शिक्षकों की अंतिम सूची जारी कर दी है।
दरअसल मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय दर उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय ने सोशल साइंस, कॉमर्स, संस्कृत, पॉलीटिकल साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, उर्दू, होम साइंस, ज्योग्राफी सहित कॉमर्स और इंग्लिश के शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शर्त और भर्ती नियम 2018 के नियम 5(4)(क) के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु पात्रता परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापन 30 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था।
वह दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग के आधार पर उच्च माध्यमिक शिक्षक को उनके नाम के समक्ष अंकित विद्यालय में पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए हैं।