Advertisement

दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरु कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

भांडेर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शिक्षक भर्ती में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन में विलंब को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती से संबंधित सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर एक से तीन जुलाई तक चली थी। इसके बाद चार
जुलाई को कोरोना महामारी और इसके चलते परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने का हवाला देकर सत्यापन प्रक्रिया को रोक दिया गया। चूंकि वर्ष 2018 से यह प्रक्रिया चल रही है और अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। इससे सत्यापन प्रक्रिया से अभी भी कई अभ्यर्थियों को गुजरना शेष है। प्रक्रिया विलंब होने से अभ्यर्थियों में चयन को लेकर शंका उठ रही है। ज्ञापन में इस प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी सम्पन्न कराकर चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर उनकी पदस्थापना स्कूलों में कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में नितिन प्रकाश चौधरी, मिथिलेश कुमार जाटव, सुरेंद्र शर्मा, दीपेंद्र शर्मा, राघवेंद्र साहू, आनंद कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook