Advertisement

दो वर्ष से नहीं लिखी कैशबुक

हरसूद। नईदुनिया न्यूज
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (रमसा) प्रभारी जेएस छाबड़ा ने शासकीय कन्याशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां माध्यमिक विभाग में दो वर्ष की कैशबुक अधूरी मिलने और अतिथि शिक्षकों की पदपूर्ति नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

मिशन प्रभारी छाबड़ा ने सोमवार को शासकीय कन्यशाला का दौरा किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने करीब दो घंटे तक विद्यालय की शैक्षणिक और अन्य गतिविधयों का निरीक्षण किया। मिशन प्रभारी छाबड़ा ने पहले कन्या माध्यमिक शाला का रिकॉर्ड देखा। इसमें प्रधानपाठक गणेशमल जैन की लापरवाही सामने आई। रिकॉर्ड में वर्ष 2017-18 और 2018-19 की कैशबुक अपूर्ण मिली। वहीं हाईस्कूल में तीन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर प्रधान पाठक को फटकार लगाई। उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट सुधारने और विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की नियमित डायरी भी अपूर्ण पाई गई। छाबड़ा ने प्रधानपाठक को 15 दिनों में कैशबुक पूर्ण करने तथा जल्द ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने के लिए निर्देशित किया। जांच पर आए रमसा प्रभारी छाबड़ा ने शाला प्रबंधन समिति की बैठक और प्रस्ताव का रजिस्टर भी देखा। उन्हें प्रभारी प्राचार्य अंजली गंगराड़े ने बताया कि शाला में बना सुविधाघर अनुपयोगी और क्षतिग्रस्त होने से उसे तोड़ा गया है।
ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ
सिंगोट। ग्राम गुड़ी में बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिंगोट द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र शुरू किया गया है। मंगलवार को इसका शुभारंभ सिंगोट शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अभिनित कुमार तिवारी व विशेष सहायक कृष्णसिंह बछानिया ने किया। केंद्र संचालक हरेराम एकले ने बताया की इस केंद्र पर बैंक की सभी सुविधाएं ग्राहकों प्राप्त हो सकेंगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook