Advertisement

फर्जी नियुक्ति लेने वाले 68 शिक्षकों की भी जांच

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति के मुख्य सरगना ज्योति खत्री को जेल भेज दिया है। 16 दिसंबर तक पुलिस ने खत्री को पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और जेल भेज दिया। खत्री ने फर्जी नियुक्ति में लिपिक भरत शाह की बराबर की भूमिका होना बताया है। पुलिस अब भरत शाह की तलाश कर रही है।


ज्योति खत्री ने 5 दिसंबर की शाम कोतवाली पुलिस को आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद से पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने 11 दिसंबर को उसकी गिरफ्तारी बताकर 16 दिसंबर तक रिमांड पर लिया था। कोतवाली थाना प्रभारी हेमेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में लिपिक भरत शाह को भी खत्री ने भर्ती घोटाले में बराबर का अपराधी बताया है। शाह को विभाग ने पहले ही निलंबित कर दिया है और वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फर्जी नियुक्ति लेने वाले 68 शिक्षकों की भी जांच हो रही है। उनकी भर्ती प्रक्रिया में संलिप्तता की जांच होगी। फर्जी दस्तावेज बनाने, नियुक्ति की जानकारी होते हुए भी यहीं नौकरी कर रहे थे, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook