Recent

Recent News

अन्य भाषा के लोगों की तुलना में अंग्रेजी भाषा के विषय ज्ञान द्वारा 38 प्रतिशत वेतन ज्यादा

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र के सहयोग से स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के समापन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने कहा एक सर्वे के अनुसार अन्य भाषा के लोगों की तुलना में अंग्रेजी भाषा के विषय ज्ञान द्वारा 38 प्रतिशत वेतन ज्यादा प्राप्त कर रहे हैं।


उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भाषा प्रयोगशाला का निर्माण 50 लाख रुपए से प्रस्तावित हैं। अंग्रेजी में कमजोर छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ राहुल व्यास ने कहा वर्तमान समय में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व अवसरों की जितनी उपलब्धता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कटारिया ने कहा भाषा कि कमी से मैंने अपने जीवन में अच्छे अवसरों को प्राप्त नहीं किया है। प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. माणिक डांगे ने संचालन किया। कृति गिरी व विनीता चौहान ने अंग्रेजी भाषा में संचालन किया। अतिथियों ने 25 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र व कीट दिए। डाॅ. सुनीता श्रीमाल, डाॅ. मंगलेश्वरी जोशी, डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. सुरेश चैहान, प्रो. उषा राणावत, डाॅ. बी.वर्षा मौजूद थे। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();