Recent

Recent News

1395 स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन, नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन चुनेगा यूनिक अाइडिया

भास्कर संवाददाता| हाेशंगाबाद

स्कूल शिक्षा विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियाेगिता के लिए इस साल जिले के 1395 स्टूडेंट्स ने अपने विज्ञान माॅडल से जुड़े अाइडिया शेयर किए हैं। पिछले साल केवल 680 स्टूडेंट्स ने ही इंस्पायर अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
पिछले साल संभाग अाैर राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में अाए वैज्ञानिक माॅडल देखकर अाैर बाल वैज्ञानिक के खाते में सीधी राशि अाने की प्रक्रिया के कारण इस बार अपने अाइडिया रजिस्टर्ड करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ गई हैं। रजिस्ट्रेशन में शामिल स्टूडेंट्स के अाइडिया में से नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन के वैज्ञानिक यूनिक अाइडिया का चयन करेंगे। चयनित अाइडिया संभाग अाैर राज्य स्तरीय प्रतियाेगिता में अपने वैज्ञानिक अाइडिया के माॅडल प्रस्तुत करेंगे।

खाते में अाएगी राशि

इंस्पायर अवार्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स के अाइडिया में से चयनित अाइडिया के स्टूडेंट्स के खाते में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से अपने विज्ञान शिक्षक के सहयाेग लेकर स्टूडेंट अपने अाइडिया के अनुरूप माॅडल बनाएंगे। साथ ही इसी राशि से प्रतियाेगिताअाें में अाने जाने का खर्च भी वहन करेगा। सिवनी मालवा- 347, बाबई- 18, बनखेड़ी- 62, हाेशंगाबाद- 365, केसला- 181, पिपरिया- 136, सिवनी मालवा- 347, साेहागपुर- 116 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();