उत्कृष्ट स्कू ल इछावर मे बनेगा आडिटोरियम, स्कू लों के मैदानों से
हटेगा अतिक्रमण, अगले सत्र से 9 वीं-10वीं कक्षाओं मे भी शुरु हो जाएंगी
एनसीईआरटी की कि ताबें।
सीहोर और इछावर के उत्कृष्ट स्कू लों में अभिभावक- शिक्षा मिलन समारोह में शामिल हुए स्कू ल शिक्षा मंत्री प्रभूराम चौधरी।
फोटो 07, 09 सीहोर। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शालेय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी। नवदुनिया
फोटो 08 सीहोर। शालेय शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए। नवदुनिया
सीहोर, इछावर। मप्र सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि शासकीय स्कू लों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतिभा में और निखार आए। ताकि वह आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में सशक्त रुप से अपना योगदान दे सकें । यह बात शालेय शिक्षा मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने सीहोर और इछावर के उत्कृष्ट स्कू लों में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के सवा लाख
शासकीय स्कू ल में व्यापक पैमाने पर बदलाव करने जा रहे हैं। जिससे
छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो सके गी ओर बेहतर परिणाम
समने आ सकें गे। अब हर तीन माह में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजित की
जाएगी। जिसमें बच्चों की शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा कर उसका निदान कि या
जा सके गा। बच्चों की उत्तर पुस्तिका को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत कर
उनकी कमियों के निदान का मार्ग निकाला जाएगा। जिससे बच्चों के बेहतर
भविष्य को लेकर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच खुलकर संवाद हो सके गा।
उन्होंने कहा कि मप्र देश का पहला राज्य है। जहां सवा लाख शासकीय स्कू लों
के 35 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण उनकी मर्जी अनुरुप बेहद सरलता के साथ
ऑनलाइन कि या गया। सरकार की कोशिश है कि शासकीय स्कू लों का इस स्तर तक
सुधार कर दिया जाए कि अमीर वर्ग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कू लों से
निकालकर सरकारी स्कू लों में प्रवेश दिलाने के लिए बाध्य हो जाए। अगले
सत्र से 9 वीं और 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सभी संकाय मे
एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले बच्चों को जो सरकारी
सुविधाएं जुलाई माह मे उपलब्ध होती थी, वह इस बार उन्हें जनवरी माह में ही
हासिल हो जाएंगी। स्कू ल में शिक्षकों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति भी
की जा रही है। अतिथि शिक्षकों की भर्ती भी ऑनलाइन आवेदनों से की गई। जिससे
इसमें भाई-भतीजावाद भी खत्म हो गया। समारोह के दौरान शिक्षमंत्री चौधरी ने
अभिभावकों से बातचीत भी की और विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का
अवलोकन भी कि या।
इछावर में बनाया जाएगा ऑडीटोरियम
कार्यक्रम
में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता,
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकु र, कांग्रेस नेता भूपेंद्रसिंह
सिसोदिया ने इछावर के शासकीय स्कू लों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री
चौधरी को अवगत कराया। श्री मेहता ने बताया कि इछावर का उत्कृष्ट स्कू ल
सीहोर जिले का दूसरा सबसे पुराना स्कू ल है, लेकि न यहां बच्चों खेल मैदान,
आडिटोरियम, सर्वसुविधायुक्त भवन तक उपलब्ध नहीं है। उनकी मांग पर डॉ चौधरी
ने कहा कि स्कू ल की समस्त समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने आडिटोरियम
बनाए जाने की घोषणा की और स्कू लों के खेल मैदान की बाउंड्रीवाल और
मैदानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों निर्देश दिए।
कस्तूरबा स्कू ल का नया भवन बनेगा
कस्तूबा स्कू ल पहुंचे मंत्री डॉ. चौधरी को राके श राय, दामोदर राय, राजीव
गुजाराती यहां नया भवन बनाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने सहमति जताते
हुए कस्तूरबा स्कू ल के लिए नए भवन को स्वीकृत करने का अश्वासन दिया।
सीहोर और इछावर के उत्कृष्ट स्कू लों में अभिभावक- शिक्षा मिलन समारोह में शामिल हुए स्कू ल शिक्षा मंत्री प्रभूराम चौधरी।
फोटो 07, 09 सीहोर। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शालेय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी। नवदुनिया
फोटो 08 सीहोर। शालेय शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए। नवदुनिया
सीहोर, इछावर। मप्र सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि शासकीय स्कू लों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतिभा में और निखार आए। ताकि वह आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में सशक्त रुप से अपना योगदान दे सकें । यह बात शालेय शिक्षा मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने सीहोर और इछावर के उत्कृष्ट स्कू लों में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह के दौरान कही।
इछावर में बनाया जाएगा ऑडीटोरियम
कस्तूरबा स्कू ल का नया भवन बनेगा