► Today's Breaking

LightBlog

Tuesday 2 October 2018

मध्यप्रदेश में 19550 शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी, जाने कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

MP Teacher Recruitment 2018: मध्यप्रदेश में टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही शिक्षकों के 19550 पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
शिक्षकों की इस भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल आपको बता दें मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा यह भर्ती जनजातीय कार्य विभाग में निकाली जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं विभागीय आयुक्त दीपाली रस्तोगी ने इन पदों के मंजूर होने की पुष्टि की है। उन्होंने जारी आदेश में बताया कि सभी पदों की पूर्ति दो चरणों में होगी और इसके लिए शीघ्र ही आवेदन पत्र मांगने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।

पहले चरण में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
आपको बता दें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 60 शिक्षकों की भर्ती करना का वादा किया था। MP Teacher Bharti 2018 के इसी के क्रम में जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग इस बार आदिवासी बहुल 89 विकासखंडों में संचालित सरकारी स्कूलों के लिए अलग से शिक्षकों की भर्ती करेगा। इसके लिए पहले चरण में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।


भर्ती के लिए 15 लाख आवेदन आने की संभावना
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का मानना है कि इन भर्तियों के लिए प्रदेश से 15 लाख आवेदन की संभावना है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले चरण में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 17000 और दूसरे चरण में माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों का भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सभी पदों के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। आवेदन करने की आखरी तारीख 10 अक्टूबर रखी गई है।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved