मुरैना | पूरे शहर भर
के 5600 शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन होना था परंतु सॉफ्टवेयर
की तकनीकी ख़राबी तथा शिक्षकों की गलती से पूरे शहर के 1132 से ज्यादा
शिक्षकों का नाम इस सूची से रिजेक्ट हो गया है| इसे पूरे शहर के शिक्षकों
में हड़कंप है |
इस हाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने
बताया कि जो अध्यापक संविलियन से शेष रह गए हैं, उनकी दूसरी सूची संशोधित
कर भोपाल शहर को भेज दी जाएगी| परंतु शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित है कि
कहीं उनका नाम संविलियन में पिछड़ ना जाए |
यह स्पष्ट कर दें कि पूरे शहर भर में
5600 से ज्यादा सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा वरिष्ठ शिक्षक हैं| जनपद और नगरी
निकायों के जरिए विद्यालय में कार्य कर रहे हैं इन अध्यापकों का शिक्षा
डिपार्टमेंट में संविलियन होना है| 31 अगस्त के दिन तक इन अध्यापकों को
अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करने थे| परंतु कम समय मिलने की वजह से इन
अध्यापकों में अफरा-तफ़री का माहौल था |
24 अगस्त के दिन से 31 अगस्त के दिन
तक अध्यापकों को अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने थे| परंतु समय कम होने तथा
सर्वर धीमा होने की वजह से 30 प्रतिशत से ज्यादा अध्यापक अपने डॉक्यूमेंट
अपलोड करने से वंचित रह गए थे| वहीं कई अध्यापकों ने अपने डाटा में गलत
जानकारी फीड कर दी थी| 17 सितंबर के दिन को इन अध्यापकों की सूची भोपाल
स्थित वेबसाइट पर अपलोड करनी थी लेकिन अचानक भोपाल वेबसाइट द्वारा 1132 से
ज्यादा अध्यापकों के नाम रिजेक्ट कर दिए गए हैं |
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();