राजगढ़. प्रतिभावान
विद्यार्थियों को और भी बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए शासन ने हर ब्लाक
स्तर पर मॉडल और उत्कृष्ट विद्यालय खुलवाए है।
जहां अधिकतम अंक लाने वाले
विद्यार्थियों को प्रवेश देकर उनकी पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर शिक्षकों को
नियुक्त किया जाना है, लेकिन शिक्षा विभाग की सुस्त गति के कारण जिले के
उत्कृष्ट विद्यालयों में बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति तो दूर कई विषयों के
कोई शिक्षक ही ही नहीं है।जिसके कारण 15 जून से शुरू हुए शिक्षण सत्र के बाद से आज तक यहां पढ़ाई की शुरुआत नहीं हो पाई है। जिले के सभी छह उत्कृष्ट विद्यालय मिलाकर इस बार यहां करीब साढ़े छह हजार विद्यर्थियों का प्रवेश हुआ है। जो शिक्षकों के आभाव में अब तक पढ़ाई शुरू होने तक का इंतजार कर रहे है। बिन पढ़ाई देनी होगी परीक्षा: शिक्षण सत्र शुरू हुए करीब ढाई माह का समय बीत चुका है। सितंबर माह में त्रिमासिक परीक्षा होना है, लेकिन अधिकांश विद्यालयों में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, जैसे जरूरी विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में विद्यार्थियों को बिना पढ़े ही परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
अतिथियों को प्रवेश नहीं, नियमित की काउंसलिंग अटकी: उत्कृष्ट और मॉडल विद्यालयों में पर्याप्त और बेहतर शिक्षक की व्यवस्था के लिए इस बार शासन ने काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इधर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया से हुई है। ऐसे में नियमित शिक्षकों के आने की संभावना के चलते उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पद स्पष्ट नहीं हो सके और जिन रिक्त पदों पर अतिथियों के आवदेन मंगाए गए वहां उन्होंने बीच में बेरोजगार होने की संभावना के चलते आवेदन नहीं किया।
वहीं उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में नियमित पदों के लिए होने वाली काउंसलिंग भ्ीा जुलाई माह के अंत नहीं हो पाई। 31 जुलाई को हुई काउंसलिंग के बाद मॉडल स्कूलों में तो शिक्षकों को नियुक्त कर दिया गया, लेकिन उत्कृष्ट विद्यालय में नियुक्ति के लिए फिर से नए नियम आ गए। जिसके कारण उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 21 अगस्त को एक बार फिर से काउंसलिंग की गई, लेकिन काउंसलिंग के बाद शिक्षकों को नियुक्ति के आदेश अब भी शिक्षा विभाग में अटके हुए है।
फैक्ट फाइल
06 उत्कृष्ट विद्यालय
158 पद रिक्त
71 शिक्षकों का काउंसलिंग से चयन फिलहाल आदेश नहीं
87 पद फिर भी रिक्त
87 अतिथियों की नियुक्ति सेकंड काउंसलिंग तक
7000 करीब विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालयों में
मॉडल,उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए काउंसलिंग हो चुकी है। मॉडल में शिक्षकों ने ज्वाइन भी कर लिया है। उत्कृष्ट में देरी क्यों हो रही दिखवाता हूंं। एक दो दिन में सूची भी जारी करवा दी जाएगी।
ऋषभ गुप्ता, जिपं सीईओ राजगढ़