Advertisement

जिस आरटीई छात्रा का खर्च सरकार उठा रही उससे मांगी फीस, नहीं देने पर क्लास रूम के बाहर किया

आरटीई की छात्रा से स्कूल प्रशासन ने फीस मांग ली। नहीं भरने स्कूल प्रशासन ने छात्रा को क्लास रूम के बाहर खड़ा कर दिया। दिनभर क्लास रूम के बाहर खड़े रहने के बाद छात्रा ने घर पहुंच अभिभावक को जानकारी दी। दूसरे दिन अभिभावक पहुंचे तो बोला फीस जमा कराओ नहीं तो एसएलसी ले जाओ।
एबीवीपी ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और समझाया और स्कूल प्रशासन से लिखित में जानकारी ली। तब मामला शांत हुआ।

धीरजशाहनगर निवासी कैलाश राठौर की बेटी राजेश्वरी राठौर सागोद रोड स्थित नाहर कान्वेंट स्कूल में आरटीई में 6टी में पढ़ती है। स्कूल प्रशासन ने उससे फीस मांगी। नहीं देने पर शुक्रवार को स्कूल प्रशासन ने छात्रा को क्लास रूम के बाहर खड़ा कर दिया। दिनभर बाहर खड़ा रहने के बाद छात्रा ने घर पहुंच यह बात पिता को बताई। पिता सुबह स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने उनसे फीस मांगी। जब उन्होंने कहा कि आरटीई में बेटी पढ़ती है। तो जवाब मिला आरटीई की प्रतिपूर्ति की राशि अब तक नहीं मिली है। इससे फीस मांग रहे हैं। मैंने बोला फाइनल एग्जाम में फीस दूंगा तो स्कूल प्रशासन बोला एसएलसी ले जाओ। पिता ने बताया आरटीई में पढ़ने के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा हर साल फीस ली जाती है और रसीद भी नहीं दी जाती है। शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है। फीस मांगने से अब तक कई बच्चे बाहर हो गए हैं और आरटीई में स्कूल में दो स्टूडेंट ही बचे हैं।

स्कूल प्रबंधन से लिखकर लिया कि जब तक बच्ची स्कूल में पढ़ेगी उससेे फीस नहीं लेंगे

एबीवीपी ने गेट के बाहर किया प्रदर्शन

जानकारी मिलने पर एबीवीपी के पदाधिकारी स्कूल पहुंच गए और गेट के बाहर धरना दिया। पदाधिकारियों ने बताया सरकार आरटीई की फीस चुकाती है। इसके बाद भी ये स्थिति है और बच्चों से स्कूल प्रशासन फीस मांग रहा है। सुबह जब छात्रा के अभिभावक बात करने गए तो उन्हें एसएलसी देने का बोला। आरटीई में पढ़ने के बाद भी फीस नहीं भरने के कारण स्कूल प्रशासन ने कई बच्चों को बाहर कर दिया है। इसके बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ गेट पर प्रदर्शन किया। डीपीसी और बीईओ की समझाइश के बाद माने। एबीवीपी के शुभम चौहान, कृष्णा डिंडोर, रूपेश बोखा, राजू चौहान, अनिकेत चौहान, राजू चौधरी, अनुज पोरवाल, दिव्यांश, नीलेश आदि मौजूद थे।

अभिभावक से भी लिखित में शिकायत करने को कहा है

सूचना पर डीपीसी के साथ ही बीईओ एम. एल. डामर, बीएसी ज्ञानेश्वर पडियार पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने कहा हमने फीस नहीं मांगी है। स्कूल प्रशासन ने लिखकर दिया कि जब तक छात्रा आरटीई में स्कूल में पड़ेगी तब तक हम फीस नहीं लेंगे। बीईओ ने बताया लिखित में स्कूल प्रशासन ने हमें दिया कि फीस नहीं मांगेंगे। हमने अभिभावक से भी लिखित में शिकायत करने को कहा है।

स्कूल के बाहर धरना देते एबीवीपी के पदाधिकारी।

बच्चों को निकाल चुका है स्कूल

लोगों ने बताया सचिन पिता नंदलाल, सरवनी खुर्द, बल्लू पिता बाबू सरवनी खुर्द सहित आठ अन्य बच्चे है जो आरटीई में पढ़ते हैं। स्कूल प्रशासन फीस नहीं भरने पर इन्हें निकाल चुका है।

आरटीई के बाद भी कोई फीस मांगें तो डीईओ को करें शिकायत

यदि आपका बच्चा आरटीई में पढ़ता है और स्कूल संचालक यदि फीस मांग रहा है तो आप इसकी शिकायत डीईओ, डीपीसी, बीईओ या बीआरसी से कर सकते हैं। लिखित के साथ मौखिक शिकायत कर सकते हैं। आप प्रभारी डीईओ अमर वरधानी के मोबाइल नंबर 8989422770, बीईओ एम. एल. डामर 98273-43022 पर भी काल कर शिकायत कर सकते है।

पक्ष जानने के लिए भेजे सवाल

नाहर कान्वेंट स्कूल संचालक रवि नाहर, रेवेंट नाहर से उनका पक्ष जानने के लिए काॅल करने के साथ ही वाट्सएप पर सवाल भेज दिए हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook