भास्कर संवाददाता | मुलताई ब्लॉक के धारनी गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रधान पाठक और सहायक
अध्यापक दिनभर बच्चों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी बच्चा स्कूल
नहीं पहुंचा।
बच्चों और पालकों का कहना है जब तक सहायक अध्यापक का ट्रांसफर
दूसरी जगह नहीं हो जाता, तब तक स्कूल नहीं आएंगे।
धारनी के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक मथुराप्रसाद कापसे की
कार्यप्रणाली से बच्चे और पालक परेशान थे। दो साल पहले अध्यापक
मथुराप्रसाद पर ठीक से नहीं पढ़ाने, अभद्रता करने, समय पर स्कूल नहीं आने
सहित अन्य आरोप के चलते हेटीखापा के स्कूल में अटैच कर दिया था। जहां से
मथुराप्रसाद को दातोरा स्कूल में भेज दिया। दो साल बाद जिला शिक्षा अधिकारी
ने अध्यापक का अटैचमेंट समाप्त कर धारनी के स्कूल में भेज दिया है।
प्रधानपाठक उदयराम परते ने बताया बच्चों के स्कूल नहीं आने और पालकों
के आक्रोश के संबंध में बीईओ और बीआरसी को जानकारी भेजी है। सीएसी हेमंत
चौहान ने स्कूल पहुंचकर पालकों से चर्चा भी की, लेकिन पालक बच्चों को स्कूल
भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
दातोरा के ग्रामीण भी शिक्षक से नाराज
दातोरा के माध्यमिक स्कूल से दो साल पहले हटाए गए सहायक अध्यापक
योगेश्वर बारस्कर ने भी दोबारा स्कूल में ज्वाइनिंग दे दी है। इससे ग्रामीण
व पालक नाराज हो गए। पालकों ने सहायक अध्यापक योगेश्वर बारस्कर के खिलाफ
एक बार फिर से मोर्चा खोलते हुए शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर जिला
शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को आवेदन दिया है। पालकों ने बताया पूर्व में
गांव के स्कूल में योगेश्वर बारस्कर पदस्थ थे। अध्यापक समय के पहले स्कूल
छोड़कर घर चले जाते थे। स्कूल में राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते थे।
योगेश्वर बारस्कर को हेटीखापा के स्कूल में अटैच किया था। अब दोबारा दातोरा
के स्कूल में भेज दिया है। पालकों ने अध्यापक का विरोध करते हुए गांव के
स्कूल से हटाने की मांग की है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();