Recent

Recent News

पूर्व अतिथि शिक्षकों ने भर्ती में मांगी प्राथमिकता

मुलताई| अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी ऑन लाइन प्रक्रिया में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने अनुभव का लाभ देकर नियुक्त करने की मांग की है। शनिवार को अतिथि शिक्षक संघ ने इस संबंध में नायब तहसीलदार के. कालभोर को ज्ञापन भी दिया।
अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साहू, गगनचंद्र जायसवाल, हेमलता साहू, रीता ठाकरे, संजय चौकीकर आदि ने बताया सरकारी स्कूलों में बीते 12 साल से अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के दौरान अनुभव को प्राथमिकता देते हुए अनुभव प्रमाण पत्र जमा कराए जाते थे। वर्तमान शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया में अनुभव प्रमाण पत्र को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। ऑन लाइन प्रक्रिया में विभागीय विसंगतियां भी बनी हुई हैं। अतिथि शिक्षकों ने अनुभव को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने और ऑफ लाइन भर्ती प्रक्रिया करने की मांग की है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();